नाकाबंदी में फंसे शराब तस्कर..बोलेरो समेत 8.31 लाख का माल बरामद… 2 गिरफ्तार

बलरामपुर-रामानुजगंज(पृथ्वी लाल केशरी)
रघुनाथनगर थाना पुलिस ने रविवार देर रात शराब माफियाओं पर ताबड़तोड़ प्रहार करते हुए 84 लीटर अवैध देशी शराब जब्त कर दो तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। जब्त बोलेरो वाहन और शराब की कुल कीमत 8,31,500 आँकी गई है।
कैसे हुई कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर, एएसपी विश्व दीपक त्रिपाठी और एसडीओपी राम अवतार ध्रुवकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देवेंद्र ठाकुर की टीम ने शनिवार रात ग्राम झापर के पास नाकाबंदी की। मुखबिर की सूचना पर बोलेरो क्रमांक एमपी 66 जेड डी 2001 को रोका गया। तलाशी लेने पर वाहन से 420 नग ‘वाह ऑरेंज’ ब्रांड शराब कुल 84 लीटर बरामद हुई।
गिरफ्तार आरोपियों का नाम
- चंदन बाबू, निवासी ग्राम गुफापर, थाना बैढ़न, जिला सिंगरौली (मप्र)
- अब्दुल सत्तार, निवासी ग्राम डूमरहर, थाना बभनी, जिला सोनभद्र (उप्र)। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस टीम सदस्यों का नाम
कार्रवाई में निरीक्षक देवेंद्र ठाकुर, प्रधान आरक्षक योगेश मरावी, आरक्षक जुगेश जायसवाल, नगर सैनिक सचेत साहू, अरुण पटेल और टेकचंद वर्मा शामिल रहे।