Big news

रेल लाइन पार शराब फैक्ट्री बरामद…दो महिला समेत पांच गिरप्तार…307 लीटर शराब समेत 1800 किलोग्राम लहान बरामद

खुले मैदान में शराब बनाते दो पांच कोचियों को जेल

बिलासपुर—पुलिस और आबकारी की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद भी कोचिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। जानकारी देते चलें कि पुलिस और आबकारी की टीम ने दो दिन पहले एक दिन के अन्तराल में अलग अलग कार्रवाई को अंजा देते हुए दो फैक्ट्री बरामद किया। दोनो ही मामलो में आरोपियों को जेल दाखिल कराया गया। बावजूद इसके क्षेत्र में कोचियों की गतिविधियां बन्द होने का नाम ले रही है।
            इसी क्रम में एक बार फिर आबकारी की टीम ने कलेक्टर संजय अग्रवाल के आदेश पर कोनी के घुटकू समेत सीपत चकरभाठा थाना क्षेत्र में रेड कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम को हर बार की तरह इस बार भी भारी भरकम सफलता मिली है। मामले मे आबकारी प्रभारी सहायक उपायुक्त नवनीत तिवारी ने बताया कि रेड कार्रवाई के दौरान टीम ने खुले मैदान में शराब बनाते फैक्ट्री को कब्जे में लिया है।  अलग अलग कार्रवाई में शराब और लहान बरामद हुआ है। घुटकू,चकरभाटा और सीपत में अलग अलग ठिकानों में कार्रवाई की अगुवाई सहायक आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर और छबि पटेल समेत अन्य अधिकारी ने अंजाम दिया है। 
बाज नहीं आ रहे कोचिया
जानकारी देते चलें कि इन दिनों पुलिस और आबकारी की टीम कोचियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई कर रही है। बावजूद इसके कोचिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। तीन दिन पहले ही एक दिन के अन्तराल मे पुलिस और प्रशासन ने तखतपुर क्षेत्र में शराब फैक्ट्री के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया। गिरफ्तार आरोपियों को जेल दाखिल कराने के साथ ही भारी मात्रा में शराब और लहान बरामद किया। बावजूद इसके कोचियो में कार्रवाई का खौफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
खुले मैदान में शराब भट्ठी
        प्रभारी आबकारी सहायक उपायुक्त नवनीत तिवारी ने जानकारी दिया कि पिछली दो कार्रवाई के बाद एक बार फिर आबकारी नेकोनी थाना क्षेत्र के घुटकू, चकरभाठा थाना क्षेत्र के नागराडीह  और सीपत थाना के खम्हरिया गांव में रेड कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने घुटकू में रेल लाइन पार खुले मैदान में शराब बनाते फैक्ट्री को जब्त किया।
307 लीटर शराब 1800 किलो लहान
            अलग अलग पांच ठिकानों में रेड कार्रवाई के दौरान आबकारी टीम ने दो महिला समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 307 लीटर कच्ची महुआ शराब समेत करीब 1800 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त कर नष्ट किया है।
       आबकारी टीम ने कोनी थाना के घुटकू स्थित खोलीपारा में सुमन लोनिया से 160लीटर महुआ शराब और 525 किलोग्राम महुआ लहान जब्त किया है। चकरभाठा थाना के नगाराडीह में रीना बंजारे से 60 लीटर महुआ शराब और 375 किलोग्राम महुआ लहान जब्त हुआ है। सीपत थाना के खम्हरिया में संतोषी से 9 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया है।
पांचो आरोपियों को भेजा गया जेल
  नवनीत तिवारी ने जानकारी दिया कि नगाराडीह में कार्रवाई के दौरान लावारिस प्रकरण दर्ज किया गया है। नाला किनारे 78 लीटर कच्ची शराब के अलावा 850 किलोग्राम लहान कब्जे में लिया गया है।  सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) 59(क) का अपराध दर्ज किया गया। आरोपियों को जेल भी दाखिल कराया गया है।
कार्रवाई में विशेष योगदान
कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर,सहायक जिला आबकारी अधिकारी छबि पटेल, उपनिरीक्षक भूपेंद्र जामरे,आबकारी उप निरीक्षक ऎश्वर्या मिंज,मुख्य आरक्षक सुभाष तिवारी ,जयशंकर कमलेश ,अनिल पाण्डेय कल्याण कहरा आरक्षक सिद्धार्थ श्रीवास्तव, जितेंद्र शर्मा और संदीप खलखो का विशेष योगदान रहा।

Back to top button