BilaspurChhattisgarh
लेट लतीफी का मतलब…वेतन पर संकट..कलेक्टर का विभागों को आदेश…इस महीना का वेतन बायोमेट्रिक मशीन के अनुसार निकाले
कलेक्टर ने दिया विभागों को दिया सख्त आदेश

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
बिलासपुर—सरकारी दफ्तरों में बायोमेट्रिक अटेण्डेन्स अनिवार्य होगा। कलेक्टर ने विभाग को आदेश जारी कर सख्त निर्देश दिया है कि अप्रैल महीने का वेतन बायोमैट्रिक अटेन्डेन्स के अनुसार ही निकलेगा। कलेक्टर ने सभी विभागों को मशीन लगाने के लिए 15 दिन का मोहलत दिया है। साथ ही आकस्मिक निरीक्षण की भी बात कही है।
अब विलम्ब से दफ्तर आने वाले सरकारी कर्मचारियों और कामचोरों की खैर नहीं….। कलेक्टर अवनीश शरण ने सभी विभागों को नोटिस जारी कर पन्द्रह दिनों के अन्दर बायोमैट्रिक मशीन लगाने का आदेश दिया है। कलेक्टर ने आदेश में कहा है कि बायोमेट्रिक अटेन्डेन्स के आधार पर ही अगले महीने का वेतन निकाला जायेगा।
कलेक्टर अवनीश शरण ने अधिकारी-कर्मचारियों की लेटलतीफी से आम जनता को हो रही परेशानी को गंभीर चिंता जाहिर किया है। जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में अनिवार्य रूप से बायोमेट्रिक मशीन लगाने के निर्देश दिया है। उन्होने दो टूक कहा है कि मशीन लगाने के लिए 15 दिवस की मोहलत दिया जा रहा है। इसके बाद आकस्मिक निरीक्षण करूंगा। मशीन नहीं पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी।
कलेक्टर ने दुहराया कि अप्रैल महीने का वेतन हर हालत में बायोमेट्रिक उपस्थिति के आधार पर ही निकाला जाएगा। उन्होने कहा कि हमेशा शिकायत होती है कि कार्यालयीन समय पर अधिकारी और कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित नहीं रहते हैं। इससे जाहिर होता है कि अधीनस्थ कर्मचारियों पर अधिकारियों का कोई नियंत्रण नहीं है। इसके चलते शासकीय कार्य का त्वरित निपटारा नहीं होता है। आम जनता को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। यह स्थिति अत्यंत खेदजनक एवं चिंताजनक है।