Bilaspur

मोबाइल चोर और हथियारबंद बदमाशों पर बड़ी कार्रवाई..नाबालिग चोर गिरफ्तार, तीन हथियारबंद भी पकडाए

बिलासपुर…शहर में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए बिलासपुर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में सटीक और त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग चोरों और असामाजिक तत्वों को पकड़ा है। सरकंडा थाना और तारबाहर थाना पुलिस की इन कार्रवाइयों से शहरवासियों में राहत की भावना है।

मोबाइल चोरी के दो मामलों में नाबालिग गिरफ्तार

सरकंडा थाना क्षेत्र में 4 अगस्त की रात दो अलग-अलग स्थानों से दो महंगे मोबाइल चोरी हुए थे।एक शिकायत सुनीता मानिकपुरी ने दर्ज कराई थीl सुनीता ने बताया कि रात में कोई अज्ञात व्यक्ति बेडरूम से मोबाइल चुराया है।एक अन्य मामले में, बसंत विहार निवासी सुरेंद्र देवांगन ने अपने मोबाइल चोरी होने की शिकायत की ।

दोनों ही मामलों में पुलिस ने CCTV फुटेज की मदद से संदेहियों की पहचान की। 6 अगस्त को सूचना मिली कि प्रभात चौक के पास दो नाबालिग महंगी मोबाइल चला रहे हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने चोरी स्वीकार की बात को कबूल कियाl पुलिस ने आरोपियों से चोरी की मोबाइल बरामद किया l दोनों नाबालिगों को किशोर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

धारदार हथियारों के साथ तीन युवक गिरफ्तार,

तारबाहर थाना पुलिस ने असामाजिक तत्वों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को बटनदार फोल्डिंग चाकू के साथ गिरफ्तार किया है।गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए संयुक्त पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से पकड़ा:

गिरफ्तर आरोपियो का नाम तालापारा निवासी सैयद शाद अली, तोरवा निवासी सुरेश पटेल, और तालापारा निवासी  तोरवा आदिल खान है ।

पुलिस ने तीनों के पास से प्रतिबंधित धारदार हथियार बरामद किया। आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

इसके अलावा पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों में शामिल दो अन्य व्यक्तियों — दर्रीघाट निवासी विरेंद्र कुमार गेंदले और सिरगिट्टी निवासी साजन सिंह ठाकुर पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।

Back to top button