Big news

बिलासपुर में जुआ अड्डे पर बड़ी कार्रवाई, 9 आरोपी गिरफ्तार और 41 हजार से ज्यादा कैश जब्त

बिलासपुर(दिलीप तोलानी)। सरकंडा पुलिस ने मंगलवार देर रात कोनी रोड स्थित महावीर अग्रवाल बाड़ा में चल रहे जुआ अड्डे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ लिया।

पुलिस ने मौके से कुल 41,505 रुपये नगद और 11 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। इस कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रमेश कुमार अग्रवाल (70), सुशील अग्रवाल (60), चन्द्रशेखर अग्रवाल (64), विजय विधानी (64), हरवंश लाल (79), बिहारी ताम्रकार (66), तेजेस्वर वर्मा (40), सुनील अग्रवाल (60) और पारसराय (48) शामिल हैं। सभी के खिलाफ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

जानकारी के मुताबिक, सरकंडा पुलिस को  शिकायत मिल रही थी कि कोनी रोड के महावीर अग्रवाल बाड़ा में जुए का अवैध कारोबार संचालित हो रहा है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दबिश दी और आरोपियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर लिया।

Back to top button