Bilaspur

“मुख्यमंत्री का ओएसडी बनकर NTPC डायरेक्टर को धमकाया..आरोपी गिरफ्तार. पुलिस ने 40 लाख के ट्रेलर चोरों को भी पकड़ा

बिलासपुर/सीपत… सीपत पुलिस ने लगातार दो बड़ी कार्रवाइयों में अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए ट्रेलर चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं एनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक को फर्जी कॉल कर धमकाने वाले आरोपी को भी सलाखों के पीछे पहुंचाया है।

ट्रेलर चोरी मामला – 40 लाख की संपत्ति बरामद
पुलिस के अनुसार  किरन कुमार सोनझरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया  कि वह संजय अग्रवाल ट्रांसपोर्ट में ड्राइवरी करता है। 17 अगस्त की रात को कोरबा से कोयला लोड कर ट्रेलर सीजी 10 बीएफ 6744 लेकर गतौरा जा रहा था। रात करीब 2.30 बजे नवाडीह चौक पर नीली स्कूटी सवार दो युवकों ने बीच रोड पर वाहन रोक लिया। ड्राइवर डर कर भाग गया। और कुछ देर बाद ट्रेलर गायब मिला।

रिपोर्ट पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों दुर्गेश उर्फ निक्कू वर्मा, और राजकुमार निर्मलकर को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात कबूल की। बरामद ट्रेलर की कीमत लगभग 40 लाख रुपए आंकी गई है। घटना के दौरान ट्रेलर से टकराकर चौक का चबूतरा और एक मकान की दीवार भी क्षतिग्रस्त हुई। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

 NTPC अफसर को धमकाने वाला  गिरफ्तार

दूसरे मामले में एनटीपीसी सीपत के कार्यकारी निदेशक विजय कृष्ण पांडेय के मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को मुख्यमंत्री के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी  बताते हुए पावर स्टेशन को बंद कराने और पुलिया निर्माण को स्वीकृति न देने की धमकी दी।
शिकायत पर पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी की लोकेशन खैरागढ़ में ट्रेस की।

टीम ने आरोपी आकाश सिंह राजपूत निवासी खैरागढ़ को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ मिथ्या प्रतिरूपण और प्रतिबंधात्मक धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है। आरोपी को जेल भेज दिया गया।

Back to top button