Chhattisgarh

Kondagaon News: फरसगांव की बालिकाएं पीएटी की परीक्षा में हुई सफल

Kondagaon News: कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना से मंगलवार को पीएटी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाली दो बालिकाओं ने सौजन्य भेंट की।

इस दौरान कलेक्टर ने दोनों बालिकाओं की सराहना करते हुए पीएटी परीक्षा में सफल होने पर शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कलेक्टर ने कहा कि पीएटी में सफल होने वाली दोनों बालिकाओं को जिला प्रशासन की ओर से आगे की पढाई के लिए सहायता प्रदान की जाएगी।

जिले के फरसगाव विकासखंड के शंकरपुर के रहने वाली किसान परिवार की बेटी कुमारी भूमिका पात्र और कु. भूपेंद्री कश्यप ने पीएटी की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।

भूमिका एवं भूपेन्द्री ने बताया कि वे दोनो किसान परिवार से ताल्लुक रखती हैं और खेती किसानी कार्य ही आजीविका का प्रमुख साधन है।

उन्होंने बताया कि पढाई लिखाई को जारी रखने और परीक्षा की तैयारी में शिक्षकों के साथ-साथ परिवारजनों का भी सहयोग रहा, जिसके बदौलत वे इस परीक्षा में सफल हो पाई।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शंकरपुर में कृषि संकाय से पढाई करने वाली ये दोनो बालिकाओं को विद्यालय में आधुनिक एवं जैविक खेती की तकनीकों को समझने में बहुत मदद मिली।

यहां के प्राचार्य श्री सोमनाथ मरकाम के मार्गदर्शन में शिक्षक लेखराम कुजूर द्वारा विद्यालय में आधुनिक एवं जैविक खेती की विधि को विभिन्न फसलों की खेती कर प्रयोग करके दिखाया जाता है।

जिससे विद्यार्थी खेती कार्य को बेहतर ढंग से समझ सकें। शिक्षक श्री कुजूर ने बताया कि प्रायोगिक फार्म में उत्पादित होने वाले ताजा हरी सब्जियों को संकुल अंतर्गत आने वाले विद्यालयों में भेजा जाता है, जिससे वहां के बच्चों को मिड डे मिल में पौष्टिक सब्जियां मिलती है।

Back to top button