Chhattisgarh

गांव में मचा कोहराम: बेटे ने माँ को मार डाला, पिता पर जानलेवा हमला

मुंगेली…जिले के सारंगपुर थाना फास्टरपुर-सेतगंगा  गांव से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां 34 वर्षीय बेटे दिनेश कोसले ने मामूली पारिवारिक विवाद के चलते अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी और पिता पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

पुलिस के अनुसार, घटना 23 जुलाई 2025 की रात की है। आरोपी दिनेश कोसले अक्सर अपने माता-पिता से छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद करता रहता था। उसी रात गुस्से में उसने बिस्तर पर सो रही मां देवकी बाई कोसले (उम्र लगभग 60 वर्ष) के सिर पर लोहे के भारी हथियार और लकड़ी के बत्ते से कई वार किए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

इसके बाद आरोपी ने अपने पिता समारू कोसले पर भी कुल्हाड़ी से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोर सुनकर पड़ोसियों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायल पिता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना के बाद आरोपी दिनेश मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और लकड़ी का बत्ता भी बरामद कर लिया है।

थाना प्रभारी के अनुसार, आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) (हत्या) और 109(1) (हत्या के प्रयास) के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Back to top button