india

ips transfer list – 8 IPS अफसरों का तबादला, जानिए किसे कहां मिली जिम्मेदारी

ips transfer list -लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रविवार को बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है। दरअसल , 8 IPS अफसरों के तबादले किए गए हैं। इनमें से तीन जिलों के पुलिस अधीक्षक (SP) बदले गए हैं।

जानते हैं 8 IPS अफसरों को कहां से कहां मिली नई जिम्मेदारी (IPS Transfer)?

उत्तर प्रदेश में 8 IPS अफसरों के तबादले(ips transfer list)

1992 बैच के PPS अफसर राम सेवक पैकरा 2013 में IPS बने। जिन्हें शामली पुलिस अधीक्षक से मुरादाबाद पुलिस अधीक्षक पीटीएस बनाया गया है।

1993 बैच के PPS अफसर घनश्याम चौरसिया 2015 में IPS बने। जिन्हें श्रावस्ती पुलिस अधीक्षक से पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान, लखनऊ बनाया गया है।

अरविंद मिश्र पदोन्नति के बाद साल 2015 में IPS बने। जिन्हें कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक से लखनऊ पुलिस अधीक्षक EOW का जिम्मा सौंपा गया है।

1997 बैच के PPS अफसर नरेंद्र प्रताप एक महीने पहले ही IPS बने। जिन्हें बागपत अपर पुलिस अधीक्षक से शामली पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

2018 बैच के राहुल भाटी को लखनऊ SSF SP से श्रास्वती पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

2017 बैच की IPS श्रद्धा नरेंद्र पांडे को अलीगढ़ पीएसी सेनानायक से अब कानपुर देहात का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

लाखन सिंह यादव गौतमबुद्धनगर पुलिस उपायुक्त से अलीगढ़ पीएसी सेनानायक बनाया गया है

डॉ प्रवीण रंजन सिंह को गौतमबुद्धनगर अपर पुलिस उपायुक्त से गौतमबुद्धनगर पुलिस उपायुक्त बनाया गया है।

Back to top button