Big news

Kidney disease causes symptoms-किडनी खराब होने के लक्षणों को न करें नजरअंदाज, समय रहते पहचानें संकेत और बचाएं जान

Kidney disease causes symptoms/किडनी हमारे शरीर की एक बेहद जरूरी अंग है, जिसकी मदद से शरीर से टॉक्सिन्स और एक्स्ट्रा फ्लूइड्स बाहर निकलते हैं। लेकिन बदलती लाइफस्टाइल, खराब खानपान, हाई बीपी और डायबिटीज जैसे कारणों से आज किडनी की बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं।

Kidney disease causes symptoms/किडनी खराब होने की प्रक्रिया धीरे-धीरे शुरू होती है और इसके लक्षण भी समय रहते सामने आते हैं, जिन्हें समझना और अनदेखा न करना बेहद जरूरी है।

Kidney disease causes symptoms/कई बार अधिक सोडियम, कैल्शियम और पोटैशियम युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन किडनी पर असर डालता है। वहीं अगर किसी को डायबिटीज या हाई ब्लड प्रेशर है तो उसकी किडनी फेल होने का खतरा और बढ़ जाता है। इसके अलावा जेनेटिक कारणइंफेक्शन और शरीर की किसी गंभीर बीमारी के चलते भी किडनी पर बुरा असर पड़ सकता है।

Kidney disease causes symptoms/शुरुआत में पेशाब से जुड़े लक्षण दिखाई देने लगते हैं जैसे पेशाब की मात्रा कम हो जाना, धीरे-धीरे आना या पेशाब करते समय पेट में दर्द होना। कई बार पेशाब में खून भी आ सकता है। इसके साथ ही चेहरे, हाथों और पैरों में सूजन, लगातार थकान और कमजोरी महसूस होना किडनी खराब होने के संकेत हो सकते हैं।

जब किडनी की स्थिति और बिगड़ती है तो उल्टी, मतली, पेट में तेज दर्द और सिरदर्द जैसे गंभीर लक्षण सामने आने लगते हैं। इन लक्षणों को नज़रअंदाज़ करना जानलेवा हो सकता है।

डॉक्टर किडनी की स्थिति का मूल्यांकन केएफटी (किडनी फंक्शन टेस्ट) से करते हैं, जिससे यह पता चलता है कि व्यक्ति को एक्यूट किडनी डिजीज है या क्रोनिक किडनी डिजीज। जहां एक्यूट कंडीशन का इलाज जल्दी संभव होता है, वहीं क्रोनिक स्थिति में लंबे इलाज और निगरानी की जरूरत पड़ती है।

अगर समय रहते इलाज न हो, तो किडनी धीरे-धीरे अपना काम करना बंद कर देती है।

ऐसे में मरीज को डायलिसिस की जरूरत पड़ सकती है। लेकिन जब डायलिसिस भी असरदार नहीं रहता तो किडनी ट्रांसप्लांट ही एकमात्र विकल्प बन जाता है। इसके लिए एक डोनर की आवश्यकता होती है, जो अपनी किडनी दान कर सके।

Back to top button