india

Jharkhand news: पोपलो पंचायत के मुखिया रिश्वत लेते गिरफ्तार

Jharkhand news।बोकारो। झारखंड में धनबाद की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने आज बोकारो जिले के चंद्रपुरा प्रखंड के पोपलो पंचायत के मुखिया कार्तिक महतो को सरकारी योजना के एक लाभार्थी से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

एसीबी के सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) बिनोद कुमार ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि श्री महतो ने प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत लाभार्थी के आवेदन की जियो टैगिंग प्रक्रिया के लिए शुरुआत में 20 हजार रुपये की मांग की थी।

जब मुखिया द्वारा रिश्वत के बिना आगे काम बढ़ाने के बार-बार अनुरोधों को नजरअंदाज किया गया तो लाभार्थी ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई।

अधिकारियों ने सत्यापन किया और लाभार्थी से रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 10 हजार रुपये की पेशकश की।

Back to top button