झटका तार बना मौत का फंदा: किसान गिरफ्तार, गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज”

बिलासपुर… पचपेड़ी थाना क्षेत्र के कोकड़ी गांव में खेत की रखवाली के लिए लगाए गए करंटयुक्त तार ने एक युवक की जान ले ली। मृतक पंकज कुमार जगत की मृत्यु के बाद गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने आरोपी किसान प्यारे मोहन यादव को गिरफ्तार कर लिया है।
करंट से मौत, पुलिस ने दर्ज किया गैर इरादतन हत्या
पचपेड़ी पुलिस ने धारा 194 बीएनएस की जांच में पाया क आरोपी ने अपने खेत में बिजली प्रवाहित कर झटका तार लगाया था। पंकज कुमार जगत झटका तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गयाl और उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
जांच में पुष्टि होने के बाद प्यारे मोहन यादव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर 22 जुलाई 2025 को विधिवत गिरफ्तार किया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह कार्रवाई का आदेश दिया । थाना प्रभारी श्रवण कुमार की टीम ने कार्रवाई करते हुए ने आरोपी किसान को घर दबोचा । गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल दाखिल कराया गया है।
हत्या के दायरे में आएगा