Big news
जनभागीदारी से संभव है कुपोषण से छुटकारा..कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा…तालमेल से ही बनेगा कुपोषण मुक्त समाज
पोंठ लईका से बनेगा कुपोषण मुक्त समाज

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
बिलासपुर…जनभागीदारी से कुपोषण मुक्त समाज बनाने की दिशा में जिला प्रशासन ने अभिनव पहल की है। पोंठ लईका अभियान के नाम से जिले में एक अभियान शुरू किया गया है। प्रथम चरण में 250 आंगनबाड़ी केन्द्रों की मध्यम और गंभीर रूप से कुपोषित लगभग 4 हजार बच्चों को लक्ष्य में शामिल किया गया है।
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने प्रार्थना सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला में शिरकत किया। उन्होने इस दौरान पोढ लईका अभियान को अमल में लाने का तौर तरीका बताया। कलेक्टर ने जोर देते हुए कहा कि लोगों के व्यवहार परिवर्तन से कुपोषण के दुष्चक्र से बाहर निकालना संभव है। इसके लिए भारी भरकम बजट की जरूरत नहीं है।
संजय अग्रवाल ने दुहराया कि स्थानीय रूप से उपलब्ध संसाधनों और प्रचलित सरकारी योजनाओं के तालमेल से अभियान को सफल बनाना है। अभियान का जिले में संचालन एम्स रायपुर, यूनिसेफ और स्को4एन के सहयोग से किया जायेगा। आगामी छह महीनों में लक्ष्य बनाकर कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने की समय-सीमा तक पहुंचाना है।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, सीएमएचओ डॉ. प्रमोद तिवारी, यूनिसेफ के पोषण समन्वयक डॉ. महेन्द्र प्रजापति,एम्स रायपुर समन्वयक वरूण एलेक्जेण्डर समेत महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।