Sports

IPL 2025: क्या धोनी की विस्फोटक बल्लेबाजी बन रही है CSK के लिए हार की वजह?

आईपीएल 2025 का 11वां मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमों के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

IPL 2025:आईपीएल 2025 के 18वें सीजन का रोमांच चरम पर है, और आज का दिन एक और डबल हेडर का गवाह बनने जा रहा है। पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने होंगे, जबकि रात के मैच में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच भिड़ंत होगी।

IPL 2025:राजस्थान की टीम अपनी पहली जीत की तलाश में होगी, तो वहीं सीएसके अपनी हार के सिलसिले को तोड़ने के लिए मैदान पर उतरेगी।

IPL 2025:लेकिन इस मैच से पहले एमएस धोनी से जुड़ा एक दिलचस्प आंकड़ा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो सीएसके फैंस के लिए चिंता का सबब बन सकता है।

धोनी का बल्ला चलता है, तो हारती है CSK!
IPL 2025: महेंद्र सिंह धोनी को दुनिया के सबसे बेहतरीन फिनिशर्स में गिना जाता है। उन्होंने कई बार भारत और सीएसके के लिए मुश्किल परिस्थितियों में मुकाबले जिताए हैं। लेकिन पिछले कुछ सीजन से एक अजीब ट्रेंड सामने आ रहा है—जब-जब धोनी रन चेज़ में रन बनाते हैं, तब-तब सीएसके को हार का सामना करना पड़ता है।

आईपीएल 2023 से अब तक धोनी ने रन चेज़ करते हुए कुल 8 पारियां खेली हैं। इन 8 मैचों में से 5 मुकाबले ऐसे रहे, जिनमें धोनी ने अच्छा स्कोर किया, लेकिन उनकी टीम को हार मिली। इन पारियों में उन्होंने 73 गेंदों पर 150 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 12 छक्के शामिल थे। वहीं, जिन 3 मैचों में सीएसके को जीत मिली, उनमें धोनी का प्रदर्शन फीका रहा—उन्होंने सिर्फ 9 गेंदों पर 3 रन बनाए। यानी, आंकड़े यह इशारा कर रहे हैं कि जब धोनी बड़ी पारियां खेल रहे हैं, तो सीएसके को जीत नहीं मिल रही।

RCB के खिलाफ आई एक और हार
इस ट्रेंड की तस्दीक पिछले मैच में भी हुई, जब धोनी ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 16 गेंदों में 30 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। 187.50 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने के बावजूद, सीएसके को इस मैच में 50 रनों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।

क्या सीएसके के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव की जरूरत?
धोनी की इस अनोखी स्ट्रीक के पीछे एक बड़ा कारण यह हो सकता है कि जब वे बल्लेबाजी के लिए आते हैं, तब तक सीएसके का टॉप ऑर्डर पूरी तरह बिखर चुका होता है। ऐसे में भले ही वे अच्छी पारी खेलें, लेकिन जीत तक पहुंचने के लिए टीम को उनका साथ देने वाला कोई और बल्लेबाज नहीं मिल पाता।

Back to top button
close