Big news

लापरवाही बरतने पर अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश

रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिला कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा ने सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने वाले तथा बैठक से अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार कलेक्टर विश्वकर्मा ने बिना अनुमति और बिना किसी पूर्व सूचना के बैठक से अनुपस्थित रहने पर पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की सहायक संचालक संगीता जायसवाल तथा जिला योजना अधिकारी किस्मत साहनी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

इनके अतिरिक्त सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने तथा गलत जानकारी देने पर महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी दीपक संकत, मप्र विद्युत वितरण कम्पनी के डीईई पराग धावड़े और सिविल सर्जन जिला अस्पताल को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा ने कहा कि होली, रंगपंचमी और ईद के त्यौहारों पर शांति एवं कानून व्यवस्था बहाल रहे और सौहार्द बना रहे।

श्री मकवाणा ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस विभाग के आला अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में समस्त समस्त एडीजी/आईजी, पुलिस आयुक्त भोपाल एवं इंदौर,रेंज डीआईजी एवं समस्त पुलिस अधीक्षक शामिल हुए ।

बैठक में स्पेशल डीजी सीआईडी पवन श्रीवास्तव सहित वरिष्ठ अधिकारी तथा एडीजी (इंटेलिजेंस) योगेश देशमुख और आईजी लॉ एंड ऑर्डर अंशुमान सिंह भी उपस्थित रहे

Back to top button