indian overseas bank recruitment-इंडियन ओवरसीज बैंक में 750 अप्रेंटिस भर्ती ! जानें आवेदन प्रक्रिया
इन पदों में एससी के लिए 169, एसटी के लिए 61, ओबीसी के लिए 272, ईडब्ल्यूएस के लिए 32 और जनरल कैटेगरी के लिए 116 पद आरक्षित हैं।

indian overseas bank recruitment-पब्लिक सेक्टर के इंडियन ओवरसीज बैंक ने अप्रेंटिस पदों पर बड़ी भर्ती का ऐलान किया है। कुल 750 पदों के लिए यह भर्ती प्रक्रिया 10 अगस्त 2025 से शुरू होगी और इच्छुक उम्मीदवार 20 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
बैंक ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें, जिसमें योग्यता, चयन प्रक्रिया, फीस और अन्य सभी जरूरी जानकारी दी गई है।
indian overseas bank recruitment-इन पदों में एससी के लिए 169, एसटी के लिए 61, ओबीसी के लिए 272, ईडब्ल्यूएस के लिए 32 और जनरल कैटेगरी के लिए 116 पद आरक्षित हैं।
बाकी वैकेंसी पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए रखी गई है। आवेदन शुल्क कैटेगरी के अनुसार अलग-अलग है—पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 472 रुपये, महिला, एससी और एसटी उम्मीदवारों को 708 रुपये, जबकि जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 944 रुपये का भुगतान करना होगा।
indian overseas bank recruitment के लिए योग्यता
योग्यता के तहत उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम (NATS) में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। आयु सीमा 20 से 28 वर्ष निर्धारित की गई है, यानी आवेदक का जन्म 1 अगस्त 1997 से 1 अगस्त 2005 के बीच होना चाहिए। आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया के तहत 24 अगस्त 2025 को देशभर के विभिन्न शहरों में ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी। परीक्षा 100 अंकों की होगी और 90 मिनट की अवधि में पूरी करनी होगी। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को लोकल लैंग्वेज टेस्ट में शामिल होने का मौका मिलेगा।
वेतन की बात करें तो, मेट्रो लोकेशन में नियुक्त होने वाले अप्रेंटिस को 15,000 रुपये प्रतिमाह, अर्बन क्षेत्रों में 12,000 रुपये और सेमी अर्बन व ग्रामीण क्षेत्रों में नियुक्त होने पर 10,000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा।