Big news

पुलिस की ढाबा में रेड कार्रवाई..संचालक पर अलग अलग धाराओं में अपराध दर्ज…पुलिस ने इस काम को भी किया तमाम

कोटा में चेकिंग अभियान के दौरान सपड़ाया ढाबा संचालक

बिलासपुर—-कोटा पुलिस ने चेकिंग अभिायन के दौरान ढाबा संचालक के ठिकाने से शराब बरामद किया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी राजस्थान ढाबा संचालक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। आरोपी ढाबा संचालक का नाम रमेश मेघवाल है। आरोपी कोटा का ही रहने वाला है।
  कोटा पुलिस टीम ने चेतना विरुद्ध नशा और प्रहार अभियान के तहत क्षेत्र के सभी हॉटल,रेस्टारेन्ट और ढाबा में औचक धावा बोला। यानी अवैध शराब बिक्री और हॉटल ढाबों में बिना लाइसेंस शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। इसी क्रम में पुलिस टीम ने कोटा स्थित राजस्थान ढाबा में भी धावा बोला। रेड कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने ढाबा से शराब सेवन के लिए एकत्रित सामान को कब्जे में लिया। अतिरिक्त पुलिस कप्तान अर्चना झा ने जानकारी दिया कि ढाबा संचालक आरोपी रमेश मेघवाल आबकारी की धारा 36(ग ) तहत गिरफ्तार करने के बाद मुचलका पर रिहा कर दिया है। साथ ही डराने धमकाने के आरोप में बीएनएसएस की धारा 170,126,135(3) तहत जुर्म दर्ज किया गया है।
                     कार्यवाही में  निरीक्षक तोपसिंग नवरंग,सहायक उप निरीक्षक शिव कुमार साहू,  आरक्षक 1507 अजय सोनी, का विशेष भूमिका रही।
Back to top button
close