Big news
सुबह मध्यप्रदेश की विदेशी…दोपहर ढलते कच्ची शराब की फैक्ट्री जब्त…आबकारी ने यहां से किया मदिरा डीलर को गिरफ्तार
भारी मात्रा में कच्ची शराब के साथ डीलर गिरफ्तार

बिलासपुर—-आबकारी की टीम ने दो अलग अलग कार्रवाई कर भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। सुबह करीब 9 बजे के आसपास मंगला चौक से आटो से बाहर निकालते हुए मध्यप्रदेश की अंग्रेजी शराब बरामद किया। दोपहर बाद सहायक आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर की अगुवाई में आबकारी टीम ने 155 लीटर से अधिक देशी मदिरा का जखीरा बरामद किया है। बड़ी बात यह की आबकारी टीम ने इस बार शराब बनाते हुए डीलर को धर दबोचा है।
बुधवार की सुबह मंगला चौक में आटो से शराब की खेप उतारते आबकारी की टीम ने कटनी मध्यप्रदेश की 36 लीटर विदेशी शराब बरामद किया। समीर मिश्रा ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया। इसी क्रम में प्रभारी सहायक उपाय़ुक्त नवनीत तिवारी के आदेश और कलेक्टर संजय अग्रवाल के फरमान पर आबकारी टीम ने तखतपुर के ढनढन में धावा बोला। भारी मात्रा में शराब के साथ शराब बनाते हुए डीलर को गिरफ्तार किया है।
शराब डीलर घर से गिरफ्तार
सहायक आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के विशेष निर्देश पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। दरअसल आरोपी पर लम्बे समय से विभाग की नजर थी। मुखबीर से लगातार जानकारी मिल रही थी कि आरोपी ने अपने घर में देशी शराब बनाने फैक्ट्री चलाता है। लोगों को अपने घर से थोक में शराब थोक बिक्री करता है। चोरी छिपे डीलर का काम करते हुए शासन को अब तक लाखों रूपयों का राजस्व नुकसान पहुंचा चुका है।
मामले में आबकारी आयुक्त श्यामलाल धावड़े और प्रभारी उपायुक्त के आदेश पर तखतपुर स्थित ढनढन निवासी भावेश कुर्रे के ठिकाने पर मुखबीर को लगाया गया। मुखबीर ने बताया कि विक्रेताओं की मांग पर भावेश कुर्रे रात भर देशी शराब का निर्माण करता है। देर रात्रि गुपचुप शराब बनाकर लोगों को थोक में सप्लाई भी करता है।
शराब की गुप्त फैक्ट्री बरामद
महीनों की मेहनल और पुख्ता जानकारी के बाद आबकारी टीम ने ढनढन में भावेश कुर्रे के निवास पर धावा बोला। आरोपी को टीम ने गुप्त शराब फैक्ट्री से रंगे हाथ शराब बनाते पकड़ा। छानबीन के दौरान आरोपी के ठिकाने से पालिथिन में पैक कर रखे गए भारी मात्रा में देशी शराब को जब्त किया । छानबीन के दौरान के घर में छिपाकर रखे गए अलग अलग पैक में कुल 160 लीटर से अधिक महुआ शराब बरामद किया । पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शराब बनाने के बाद दो और एक लीटर के पालीथिन पैक कर शराब की थोक बिक्री करता है।
160 लीटर शराब 600 किलो लहान बरामद
कल्पना राठौर ने जानकारी दिया कि इस दौरान मौके से अलग अलग पैक में 160 लीटर देशी शराब के अलावा 600 किलोग्राम महुआ लहान भी बरामद किया गया है। टीम ने मौके पर लहान से शराब बनाते प्रक्रिया को देखा। साथ ही फैक्ट्री का का सारा सामान को जब्त भी किया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा34(2) 59(क) का अपराध दर्ज किया गया। गिरफ्तार आरोपी को जेल दाखिल कराया गया है। आरोपी को पकड़ने में सुभाष तिवारी जयशंकर कमलेश जितेंद्र शर्मा का महत्व पूर्ण योगदान रहा।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे