जमीन विवाद की आग में कानून की लाठी: तखतपुर में बुजुर्ग महिला के घर घुसकर हमला, आरोपी सीधे जेल
गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी

बिलासपुर…जमीन विवाद की चिंगारी ने तखतपुर के खपरी गांव में हिंसा का रूप ले लिया। घर के भीतर अकेली मौजूद एक बुजुर्ग महिला पर लाठी से हमला करने वाले आरोपी को तखतपुर पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
पीड़िता रूखमणी बाई ध्रुव ने थाने पहुंचकर बताया कि 22 जनवरी की शाम करीब छह बजे वह अपने घर में थी, तभी गांव का ही राजेश ध्रुव लाठी लेकर अचानक घर में घुस आया। आरोप है कि उसने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और बुजुर्ग महिला के साथ बेरहमी से मारपीट की। मामला जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है।
महिला के साथ हुई इस घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया। रिपोर्ट दर्ज होते ही अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों तक पहुंची, जिसके बाद तखतपुर पुलिस को आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश मिले।
इसके बाद थाना प्रभारी विवेक पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने खपरी गांव में दबिश दी। आरोपी राजेश ध्रुव को उसके घर और गांव में घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ के बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।





