LIVE UPDATE
Bilaspur

जमीन विवाद की आग में कानून की लाठी: तखतपुर में बुजुर्ग महिला के घर घुसकर हमला, आरोपी सीधे जेल

गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी

बिलासपुर…जमीन विवाद की चिंगारी ने तखतपुर के खपरी गांव में हिंसा का रूप ले लिया। घर के भीतर अकेली मौजूद एक बुजुर्ग महिला पर लाठी से हमला करने वाले आरोपी को तखतपुर पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

पीड़िता रूखमणी बाई ध्रुव ने थाने पहुंचकर बताया कि 22 जनवरी की शाम करीब छह बजे वह अपने घर में थी, तभी गांव का ही राजेश ध्रुव लाठी लेकर अचानक घर में घुस आया। आरोप है कि उसने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और बुजुर्ग महिला के साथ बेरहमी से मारपीट की। मामला जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है।

महिला के साथ हुई इस घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया। रिपोर्ट दर्ज होते ही अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों तक पहुंची, जिसके बाद तखतपुर पुलिस को आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश मिले।

इसके बाद थाना प्रभारी विवेक पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने खपरी गांव में दबिश दी। आरोपी राजेश ध्रुव को उसके घर और गांव में घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ के बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।कॉलेज लाइफ के दौरान से पत्रकारिता से गहरा जुड़ाव हुआ।इसी दौरान दैनिक समय से जुडने का अवसर मिला।कहानी,कविता में विशेष दिलचस्पी ने पहले तो अधकचरा पत्रकार बनाया बाद में प्रदेश के वरिष्ठ और प्रणम्य लोगों के मार्गदर्शन में संपूर्ण पत्रकारिता की शिक्षा मिली। बिलासपुर में डिग्री लेने के दौरान दैनिक भास्कर से जु़ड़ा।2005-08 मे दैनिक हरिभूमि में उप संपादकीय कार्य किया।टूडे न्यूज,देशबन्धु और नवभारत के लिए रिपोर्टिंग की।2008- 11 के बीच ईटीवी हैदराबाद में संपादकीय कार्य को अंजाम दिया।भाग दौड़ के दौरान अन्य चैनलों से भी जुडने का अवसर मिला।2011-13 मे बिलासपुर के स्थानीय चैनल ग्रैण्ड न्यूज में संपादन का कार्य किया।2013 से 15 तक राष्ट्रीय न्यूज एक्सप्रेस चैनल में बिलासपुर संभाग व्यूरो चीफ के जिम्मेदारियों को निभाया। 1998-2000 के बीच आकाशवाणी में एनाउँसर-कम-कम्पियर का काम किया।वर्तमान में www.cgwall.com वेबपोर्टल में संपादकीय कार्य कर रहा हूं।
Back to top button
close