Big news

21 लीटर देशी दारू के साथ पकड़ायी महिला..तखतपुर में दो आरोपियों से 15 लीटर शराब बरामद..तीनों आरोपी गिरफ्तार

अलग अलग कार्रवाई में तीन आरोपियों को भेजा गया जेल

बिलासपुर—-तखतपुर और पचपेढ़ी पुलिस ने अलग अलग थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर 36  लीटर से अधिक मात्रा में देशी अवैध शराब बरामद किया है। तखतपुर पुलिस ने कार्रवाई के दौरान दो आरोपियों से 15 लीटर हाथ भटठी शराब जब्त किया। पचपेढी पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 21 लीटर शराब बरामद करने के अलावा एक महिला को गिरप्तार किया है। दोनों थाने के गिरफ्तार महिला समेत तीनो आरोपियों को आबकारी एक्ट 34(2) के तहत जेल दाखिल कराया है। 
तखतपुर पुलिस को जानकारी मिली कि ग्राम  मोढे मनियारी नदी पुल के पास शराब की अवैध बिक्री  हो रही है। पुलिस ने तत्काल धावा बोला। मौके से रतन लाल सोनवानी 12 लीटर हाथ भटठी शराब के साथ धर दबोचा। इसके अलावा पुलिस टीम ने ग्राम नगोई एनीकट के पास  रेड कार्यवाही कर  3 लीचर देशी शराब के साथ रोहित कुमार सोनवानी को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को आबकारी की धारा 34(2) और 34 (1) (क) के तहत जेल दाखिल कराया है।
महिला से 31 लीटर शराब जब्त
पचपेढ़ी पुलिस ने गुप्त सूचना पर पतई डीह स्थित राजकुमारी केंवट के ठिकाने पर रेड कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस टीम ने रेड कार्यवाई के दौरान 21.00 लीटर कच्ची महूवा शराब बरामद किया। आरोपी महिला राजकुमारी केंवट को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया है।
Back to top button
close