Big news

राजनांदगांव: सुरगी गांव में बच्चों को सिखाया गया ‘योग से निरोग’ का पाठ, काली पट्टी लगाकर शिक्षकों ने किया विरोध प्रदर्शन

राजनांदगांव: जिले के विधायक आदर्श ग्राम सुरगी में पिछले पांच दिनों से आयुर्वेद विभाग द्वारा बच्चों को ‘योग से कैसे निरोग रहें’ विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में सुरगी आयुर्वेद अस्पताल के डॉक्टर और समस्त कर्मचारी, ग्राम प्रमुख सरपंच सुग्रीव साहू, प्राचार्य एन.के. साहू, पूर्व सरपंच आनंद साहू, शाला विकास समिति के सदस्य तिलोक चंद पारख, हाई स्कूल शाला विकास समिति के अध्यक्ष सुक्रित दास साहू, तेजप्रकाश साहू, देवेंद्र जैन, पी.टी.आई. राजाराम देवांगन सहित व्याख्यातागण शामिल हुए।

इनमें सुशील नारायण शर्मा (जिला उपाध्यक्ष, शालेय शिक्षक संघ राजनांदगांव), वीरेंद्र टेभूरकर, गीतांजलि साहू, नीरा ठाकुर और शिवानी बर्मन प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

युक्तियुक्तकरण के खिलाफ शिक्षकों का विरोध जारी

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में शिक्षक, व्याख्याता और सहायक शिक्षक ‘युक्तियुक्तकरण’ (rationalization) के विरोध में विगत 16 जून से पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। शिक्षक साझा मंच के आह्वान पर वे काली पट्टी लगाकर स्कूल का कार्य कर रहे हैं, जो उनके विरोध का प्रतीक है।

प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई जानकारी

यह जानकारी शिक्षक साझा मंच राजनांदगांव के जिला उपाध्यक्ष सुशील नारायण शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। उन्होंने बताया कि एक ओर जहां बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर शिक्षक अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से विरोध दर्ज करा रहेहैं।

Back to top button