Chhattisgarh

सरगुजा रेंज के आईजी दीपक कुमार झा ने किया बलरामपुर में वार्षिक निरीक्षण

बलरामपुर(पृथ्वी लाल केशरी)पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज दीपक कुमार झा ने बलरामपुर जिला पुलिस का वार्षिक निरीक्षण किया।

उन्होंने परेड ग्राउंड में आयोजित परेड की सलामी ली और उत्कृष्ट गणवेशधारी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साह बढ़ाया।

निरीक्षण के बाद पुलिस सम्मेलन में आईजी ने अधिकारियों और कर्मचारियों से सीधे संवाद किया। सम्मेलन में स्थानांतरण,पारिवारिक समस्याओं सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।

उन्होंने सभी से संयम और अनुशासन बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि अनुशासन ही पुलिस व्यवस्था की नींव है और किसी भी स्तर की अनुशासनहीनता स्वीकार नहीं की जाएगी।

आईजी ने निर्देश दिए कि थानों में आने वाले पीड़ितों की शिकायतों पर संवेदन शीलता और तत्परता से कार्रवाई होनी चाहिए,ताकि जनता का विश्वास बना रहे। उन्होंने पुलिसकर्मियों को रोजाना एक घंटे योग,व्यायाम और वर्कआउट करने तथा परिवार को समय देने की सलाह दी,जिससे मानसिक और शारीरिक संतुलन बना रहे।

आईजी ने पुलिस बैंड,बीडीएस टीम,वाहन शाखा और अन्य इकाइयों का भी निरीक्षण किया।

इसके अलावा उन्होंने पुलिस कार्यालय बलरामपुर में सभी शाखा प्रमुखों से मुलाकात कर कार्यों की समीक्षा की और लंबित मामलों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।

Back to top button