IAS Transfer: प्रशासनिक फेरबदल, दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला

IAS transfer ।भोपाल।मध्यप्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रशासनिक सर्जरी करते हुए दो वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS Transfer) अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है।
आदेश के अनुसार, धनन्जय सिंह भदौरिया (2006 बैच) आयुक्त, अनुसूचित जाति विकास, मध्यप्रदेश, भोपाल एवं प्रबंध संचालक, म.प्र. अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम (अतिरिक्त प्रभार) को आयुक्त, जबलपुर संभाग, जबलपुर लगाया गया है।
वहीं 2007 बैच के संकेत एस. मोंडे आयुक्त, नगरीय प्रशासन एवं विकास, मध्यप्रदेश, भोपाल भेजे गए है।
इसके साथ ही, मीनाक्षी सिंह (2013 बैच) को वर्तमान पदों के साथ-साथ अस्थायी रूप से आयुक्त, अनुसूचित जाति विकास विभाग और अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम भोपाल का प्रभार सौंपा गया है।ias transfer
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की नवीन पदस्थापना #transfer #iastransfer #mpnews pic.twitter.com/zNxf8W9u4a
— CGWALL (@cg_wall) May 9, 2025