Madhya Pradesh
IAS Transfer 2025- 20 से अधिक आईएएस अफसरों के तबादले, कई कलेक्टर बदले
पन्ना कलेक्टर रहे सुरेश कुमार को मुरैना का संभागायुक्त बनाया गया है। संस्कृति जैन को भोपाल नगर निगम का कमिश्नर बनाया गया है। नीरज कुमार वशिष्ठ पांढुर्णा के नए कलेक्टर होंगे।

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
IAS Transfer 2025-भोपाल। मध्यप्रदेश शासन ने मंगलवार को बड़ा प्रशासनिक reshuffle किया है। राज्य सरकार ने 24 IAS अधिकारियों का तबादला करते हुए 12 जिलों के कलेक्टर बदल दिए हैं।
इन जिलों में पन्ना, पांढुर्णा, सिवनी, मुरैना, डिंडोरी, अलीराजपुर, निवाड़ी, भिंड, सिंगरौली, छिंदवाड़ा और रतलाम शामिल हैं।