HiOS 15 update news: HiOS 15 अपडेट ने बदल दिया टेक्नो स्मार्टफोन का अंदाज, अब मिलेगा एकदम नया एक्सपीरियंस

HiOS 15 update news:अगर आपके पास टेक्नो का स्मार्टफोन है तो अब वक्त है खुशी मनाने का, क्योंकि टेक्नो ने अपने यूजर्स के लिए HiOS 15 नाम का शानदार और फीचर-पैक सॉफ्टवेयर अपडेट जारी कर दिया है। यह सिर्फ एक सामान्य अपग्रेड नहीं है, बल्कि ऐसा बदलाव है जो आपके स्मार्टफोन को पूरी तरह से नया बना देगा।
यूजर इंटरफेस से लेकर AI पावर तक, हर एक फीचर को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि आपका स्मार्टफोन और भी स्मार्ट, सुरक्षित और पर्सनल लगे।
HiOS 15 में सबसे खास बदलाव टेक्नो के स्मार्ट वॉइस असिस्टेंट एला को लेकर किया गया है। अब एला न सिर्फ पहले से ज्यादा समझदार हो गई है, बल्कि अब यह हिंदी, बंगाली, तमिल, गुजराती और मराठी जैसी कई भारतीय भाषाओं में भी काम कर सकती है। जो यूजर्स अपनी मातृभाषा में तकनीक से जुड़ना चाहते हैं, उनके लिए यह एक बड़ा कदम है। इसके अलावा एला अब कॉल के दौरान भाषाओं का लाइव ट्रांसलेशन भी कर सकती है, जिससे बातचीत और भी आसान और प्रभावशाली हो जाती है।
सिर्फ वॉइस असिस्टेंट ही नहीं, HiOS 15 परफॉर्मेंस के मामले में भी एक जबरदस्त छलांग है। फोन में पहले से इंस्टॉल ऐप्स की संख्या को कम कर दिया गया है, जिससे न सिर्फ स्टोरेज की बचत होगी, बल्कि फोन की स्पीड भी बेहतर हो जाएगी। MemFusion 3.0 और स्मूथ एनिमेशन की बदौलत मल्टीटास्किंग अब और आसान हो गई है।
जहां एक ओर परफॉर्मेंस बेहतर हुआ है, वहीं दूसरी ओर सुरक्षा और प्राइवेसी को भी अगले स्तर पर ले जाया गया है। ‘ब्लैंक डाटा’ फीचर अब किसी भी ऐप को आपकी असली जानकारी नहीं भेजने देगा। वहीं, AI-सक्षम स्क्रीनशॉट ब्लर फीचर आपकी संवेदनशील जानकारी जैसे OTP, मोबाइल नंबर या कॉन्टैक्ट डिटेल को ऑटोमैटिकली धुंधला कर देता है।HiOS 15 update news
फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए भी HiOS 15 में ढेरों तोहफे हैं। अब AI Eraser 2.0 की मदद से फोटो से किसी भी अनचाहे ऑब्जेक्ट या व्यक्ति को आसानी से हटाया जा सकता है। वहीं, Image Extender फीचर फोटो के फ्रेम को बढ़ाकर आपको एक बेहतर व्यू देता है। वोग पोर्ट्रेट और AI वॉलपेपर जैसे ऑप्शन अब आपकी तस्वीरों में जान डाल देंगे।HiOS 15 update news