BilaspurChhattisgarh

हाईटेक सटोरिया गिरफ्तार…लाखों रूपये बरामद..खाता सील,कीमती इलेक्ट्रानिक सामान जब्त…बताया..ऐसे देते हैं आनलाइन सट्टा को अंजाम

लाखों की आनलाइन सट्टा गैमिंग का आरोपी यहां से गिरफ्तार

बिलासपुर—-एसीसीयू और सरकन्डा पुलिस की संयुक्त टीम ने ऑनलाइन गेमिंग सट्टा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस की संयुक्त टीम ने कुम्हारपारा निवासी सटोरिया सुरेश प्रजापति को सरकन्डा स्थित अटल आवास में आनलाइन गैमिंग सट्टा खिलाते हुए पकड़ा है। कार्रवाई के दौरान लाख रूपये नगदी के अलावा  मोबाइल एलईडी टीवी, लैपटाप,प्रिटंर,कम्प्यूटर, राउटर समेत अन्य महंगी सामानों को जब्त किया है। साथ ही आरोपी के बैंक में जमा लखों रूपयों को सील किया है। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी ग्राहकों को केएलजी पैनल में विभिन्न आनलाइन गैमिंग प्लेटफार्म पर जुआ सट्टा खिलाने का काम करता है।
रेड कार्रवाई में बरामद सामान
पुलिस ने सटोरिया के कब्जे से करीब एक लाख 80 हजार रूपये नगद बरामद किया है। इसके अलावा तीन एलईडीटीवी, 16 महंगी मोबाइल, दो  लैपटॉप, दो सीपीयू.,दो प्रिंटर, एक राउटर,30  से अधिक फर्जी सिम, सात बैंक पासबुक,दो चेक बुक, 14 विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड,लाखों रूपयों का हिसाब किताब का दो रजिस्टर बरामद किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी से रकम  लेन देन में उपयोग किए गए बैंक खाते में लाखो रुपयों का लेनदेन पाया गया है।
आनलाइन गैमिंग के खिलाफ कार्रवाई
पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने बताया कि सरकन्डा और एसीसीयू पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई कर आनलाइन गैमिंग सट्टा का भांडा फोड़ा है। आपरेशन ’’प्रहार’’ के दौरान संयुक्त टीम ने प्रमाण के साथ एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस को जानकारी मिली कि  बिलासपुर और आस-पास ऑनलाइन गेम का ब्रांच खोलकर हार जीत पर रूपया लगाया जा रहा है। इसी क्रम में पुख्ता जानकारी के बाद एसीसीयू.और सरकण्डा पुलिस की संयुक्त टीम ने थाना क्षेत्र स्थित अटल आवास में रेड कार्यवाही को अंजाम दिया।
बताया सट्टा व्यापार का तरीका
पुलिस ने मौके से आरोपी सुरेश प्रजापति को हिरासत में लिया।  पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि बिलासपुर ब्रांच का संचालन वह स्वयं करता है। लगभग एक माह से बिलासपुर में रहकर ठिकाना बदल बदल कर ऑनलाईन प्लेटफार्म पर गेम संचालित कर रहा है। आरोपी ने आनलाइन गैमिंग सट्टा का तरीका भी बताया। आरोपी के अनुसार ब्रांच को कस्टमर पैन इण्डिया स्तर पर टेलीग्राम के माध्यम मिलते हैं। ग्राहकों से व्हाट्सएप नम्बर के माध्यम से संपर्क किया जाता है। कस्टमर को ब्रांच का लिंक दिया जाता है। इसके जरिए ऑनलाइन सट्टा कारोबार को संचालित किया जाता है।
ऐसे होता है व्यापार का काम काज
आरोपी ने जानकारी दिया कि मुनाफे का 65 प्रतिशत हिस्सा  हेड ऑफिस को भेजता है। 35 प्रतिषत ब्रांच को मिलता है। ब्रांच के लेन देन  फर्जी सिम कार्ड और फर्जी बैंक अकाउंट संचालक के माध्यम से किया जाता है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ धारा 6, 7 छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध दर्ज किया है।
अधिकारियों ने किया विशेष प्रयास
पुलिस कप्तान ने बताया किकार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और ए.सी.सी.यू. अनुज कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक सरकण्डा सिद्धार्थ बघेल, निरीक्षक निलेश पाण्डेय, थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक राजेश मिश्रा प्रभारी ए.सी.सी.यू. उप निरीक्षक  अजहररूद्दीन व्यास नरायण बनाफर शैलेन्द्र सिंह संगीता नेताम, आर. संजीव जांगडे, राकेश यादव आतिश पारिक,अभिजित डाहिरे और मुकेश वर्मा का सराहनीय योगदान रहा।

Back to top button