Big news

हॉटल में घुसकर चापड़ लहराया…आरोपियों ने तोड़फोड़ भी किया..पीने के लिए रूपया मांगा..पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

हॉटल संचालक की शिकायत पर दो मोटरसायकल समेत दो गिरफ्तार

बिलासपुर—– होटल संचालक को चापड़ दिखाकर रूपये पैसे की मांग करने वालों के खिलाफ अपराध दर्जन करने के बाद हिर्री पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान आरोपियों के कब्जे से दो मोटरसायकल समेत चापड़ बरामद किया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा है। 
हिर्री पुलिस के अनुसार पीड़ित प्रकाश साहू ने थाना पहुंचकर लूटपाट और मारपीट का शिकायत दर्ज कराया। पीड़ित ने बताया कि बिल्हा मोड के पास स्थित हॉटल का संचालन करता है। 22 अप्रैल को रात्रि करीब 11 बजे बंद कर रहा था। ठीक समय पर रोशन विश्वकर्मा और राजेश्वर निषाद अलग अलग मोटर सायकल से हॉटल आए।
   पीड़ित ने जानकाीर दिया कि दोनों अपने पास रखे चापड़ को लहराते मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देना शुरू कर दिया।  देते हुए हॉटल में घूसकर कुर्सी और कुलर को तोड़फोड़ना शुरू कर दिया। आरोपियों ने शराब पीने के लिए पैसा भी मांगा। नहीं दिए जाने की सूरत में जान से मारने की धमकी भी दिया।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया। वरिष्ठ अदिकारियों के संज्ञान में लाने के साथ आरोपियों की पतासाजी अभियान चलाया गया। दोनों आरोपियों को घेराबन्दी कर बिल्हा मोड़ में पकड़ा गया। आरोपी रोशन विश्वकर्मा के कब्जे से
हथियार चापड़ और मोटर सायकल बरामद किया गया। इसी तरह आरोपी राजेश्वर निषाद से भी अलग से चापड़ और मोटरसायकल जब्त किया गया।
आरोपियों के खिलाफ 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर पेश कर जेल दाखिला कराया गया है।

Back to top button