Big news

यहां…बच्चे शरीर से ही नहीं..दिमाग से भी हो रहे मजबूत…कल संवारने के साथ..कागज पेंसिल से कर रहे संवाद..मार रहे गोल

दौर बहुत नाजुक..महिलाओं और बच्चों को सीखना होगा सेल्फ डिफेंस का हुनर

बिलासपुर—पुलिस लाइन मैदान में चेतना अभियान के तहत “आओ सवाँरे कल अपना “ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम को बच्चों के साथ अभिभावकों ने हाथों हाथ लिया है। कम्यूनिटी पुलिसिंग में शामिल होकर आज का अभिभावक बच्चों के माध्यम से अपना कल सवांर रहा है। विभिन्न खेलों कला और मनोरंजन कार्यक्रमों में शिरकत कर बच्चे ना केवल खेल का आनन्द उठा रहे हैं। बल्कि क्राफ्ट आर्ट, पेंटिंग ड्राइंग का निशुल्क प्रशिक्षण हासिल कर कागज और पेंसिल के साथ संवाद स्थापित कर रहे हैं.।
 जानकारी देते चलें कि बिलासपुर में चेतना अभियान के तहत पुलिस कप्तान के आदेश पर जिले में जगह जगह आओ सवाँरे कल अपना “ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की लोकप्रियता अब जिले के सरहदों को पार कर प्रदेश के कोने कोने तक पहुंच गया। बहरहाल कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत “आओ सवाँरे कल अपना “ का आयोजन पुलिस लाइन मैदान में किया जा रहा है। कार्यक्रम में शिरकत कर बच्चे खेल, कला और मनोरंजन का जमकर आनन्द उठा रहे हैं। कबड्डी, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, रनिंग, बैडमिंटन, कराते सेल्फ डिफेंस, खो-खो, योगा, जुंबा, पीटी में शामिल होकर बच्चे गर्मियों की छुट्टियों का सदुपयोग कर रहे है। इसके अलावा क्राफ्ट आर्ट, पेंटिंग ड्राइंग का निशुल्क प्रशिक्षण लेने के अलावा बच्चे पेंसिल और कागज से संवाद भी कर रहे हैं।
   अतिरिक्त पुलिस कप्तान राजेन्द्र जायसवाल ने जानकारी दिया कि इसी क्रम में कशौंधियान वैश्य समाज की महिला संगठन ने सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण शिविर आयोजन का आग्रह किया। आग्रह को गंभीरता से लेते हुए महिला एवं बच्चों के लिए वरिष्ठ पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के आदेश पर 7 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जूना बिलासपुर कशौंधियन वैश्य समाज भवन में किया गया। समापन कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चों में पुरस्कार भी वितरित किया गया।
राजेन्द्र जायसवाल ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों में महिला एवं बच्चों के लिए सेल्फ डिफेंस बहुत ही जरूरी है। इससे अपराध ना केवल कमी आएगी। अपितु महिलाओं और बच्चों का आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।  एडिश्नल एसपी ने बताया कि समग्र व्यक्तित्व के विकास को ध्यान में रखकर ही वरिष्ठ पुलिस कप्तान ने  चेतना अभियान के तहत आओ सवाँरे कल अपना कार्यक्रम आयोजन का आदेश दिया है। कार्यक्रम का आयोजन 25 अप्रैल से शुरू होकर  31 मई 2025 तक पुलिस लाइन में आयोजित किया जा रहा है। साथ ही बच्चों को नशा से दूरी बनाकर रखने समेत बचने का हुनर भी सिखाया जा रहा है।

Back to top button