Big news

जीएसटी कर चोरी…अम्बिकापुर व्यापारी पर बड़ी कार्रवाई…व्यापारी ने गलत जानकारी पेश कर सरकार को लगाया करोड़ों  का फटका

जांच टीम ने किया खुलासा...व्यवापारी ने नहीं पेश किया असली दस्तावेज

बिलासपुर—मेसर्स बंसल ट्रेडिंग कार्पोरेशन, अंबिकापुर स्थित  व्यवसायी के ठिकाने पर स्टेट जीएसटी विभाग ने धावा बोला।  29 मई को जांच पड़ताल के दौरान अधिकारियों ने भारी कर चोरी का पता लगाया। भारत सरकार की संचालित जीएसटी पोर्टल के अनुसार फर्म का रिस्क स्कोर 10 पाया गया। इसी दौरान जानकारी मिली कि फर्म ने कर चोरी किया है।
 अंबिकापुर स्थित व्यापारी के ठिकाने पर धावा बोलकर जीएसटी टीम ने जांच पड़ताल के बाद भारी कर चोरी का दावा किया है। जीएसटी अधिकारियों के अनुसार व्यापारी ने मांगे जाने पर व्यवसाय से जुड़े दस्तावेज पेश नहीं किया। और ना ही संतोषप्रद जवाब ही दिया। जांच पड़ताल के दौरान पाया कि वर्ष 2017-18 से वर्ष 2024-25 तक कुल टर्न ओव्हर  लगभग 158 करोड़ से अधिक है। लेकिन फर्म की तरफ से नगद का भुगतान शून्य किया गया है।
साथ ही साथ  ई-वे बिल की जांच में पाया गया कि 2023-24 में माल की खरीदी 29.50 करोड़ की हुई है। लेकिन माल की सप्लाई मात्र .50 लाख किया गया है। अधिकारियों के अनुसार माल का विक्रय आम उपभोक्ता को किया तो गया है। लेकिन बिल अन्य व्यवसायियों को बेचकर बोगस इनपुट टैक्स का लाभ दिया गया है।
 ऐसा करने से फर्म और व्यापारी ने केंद्र राज्य सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचाया है। जांच पड़ताल के दौरान व्यवसायी ने कबूल किया कि उसने कर चोरी किया है। गलती कबूल करते हुए व्यापारी ने 40  लाख कर भुगतान की मंशा जाहिर किया है। लेकिन जीएसटी विभाग के अधिकारियों नें व्यवसायी से लेखा पुस्तक और अन्य दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा है।
  इसके अलावा 30 और 31 मई को मेसर्स लक्ष्मी ट्रेडर्स, अंबिकापुर के व्यवसाय स्थल पर स्टेट जीएसटी विभाग अंबिकापुर ने जांच की कार्यवाही को अंजाम दिया्। जांच में पाया गया कि वर्ष 2017-18 से वर्ष 2024-25 तक कम्पनी का कुल टर्न ओव्हर लगभग  96 करोड़ से अधिक है । लेकिन तुलनात्मक रूप से व्यापारी ने नाम मात्र का कर भुगतान किया है। ई-वे बिल की जांच में भी भारी गड़ब़ड़ी पायी गयी है। व्यापारी ने  2023-24 में माल की खरीदी 11 करोड़ की किया है। लेकिन सप्लाई मात्र  7 करोड़ का है।  यहां भी व्यवसायी ने गलती स्वीकार करते हुए. 17.55 लाख कर भुगतान किया।

Back to top button