सरकारी अफसर पति ने पत्नी के बेडरूम में लगाए गुप्त कैमरे, दहेज के लिए दी धमकी

Pune news।महाराष्ट्र के पुणे जिले से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने निजी जीवन की गोपनीयता और महिला सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
यहां एक सरकारी कर्मचारी पति ने अपनी पत्नी के बेडरूम में गुप्त रूप से जासूसी कैमरे लगाकर उसके निजी पलों को रिकॉर्ड किया। यही नहीं, उसने पत्नी से 1.5 लाख रुपये दहेज की मांग की और लगातार मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना दी।
पीड़ित महिला, जो स्वयं राज्य सरकार की एक क्लास-2 अधिकारी है, ने अंबेगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत के अनुसार, पति के अलावा उसकी सास, तीन ननदें और दो ननदों के पतियों को भी आरोपित किया गया है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 498A (पति या उसके रिश्तेदारों द्वारा क्रूरता), 354C (गोपनीयता का उल्लंघन) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
महिला का आरोप है कि उसके पति और ससुराल पक्ष ने कार की किश्त चुकाने के लिए उस पर अपने माता-पिता से 1.5 लाख रुपये लाने का दबाव बनाया।
जब उसने इस मांग को मानने से इनकार किया, तो उसे बेरहमी से पीटा गया। मामला यहीं नहीं रुका—पति ने उसकी निजता पर हमला करते हुए बेडरूम में जासूसी कैमरे लगाए और फिर उस फुटेज को वायरल करने की धमकी देकर उसे मानसिक रूप से तोड़ने की कोशिश की।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पति की इस हरकत ने न केवल महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाई, बल्कि उसके आत्मसम्मान और मानसिक स्वास्थ्य पर भी गंभीर असर डाला है।
मामले की जांच चल रही है और सभी आरोपितों की भूमिका की गहनता से जांच की जा रही है।