पाठ बाबा मंदिर के पुजारी की नृशंस हत्या का खुलासा, 12 घंटे में चार आरोपी गिरफ्तार

तखतपुर। परसाकापा गांव स्थित प्रसिद्ध पाठ बाबा मंदिर में रविवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब मंदिर के पुजारी जागेश्वर पाठक उर्फ मोटू का शव खून से लथपथ अवस्था में मिला।
मंदिर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने यह दृश्य देखा तो चीख-पुकार मच गई और पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
सुबह सबसे पहले मृतक की मां जब मंदिर पहुंचीं तो उन्होंने अपने बेटे की लाश रक्तरंजित हालत में देखी।
उनकी चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और तुरंत पुलिस को खबर दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी।
पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने बताया कि इस सनसनीखेज हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए डॉग स्क्वायड और उच्च अधिकारियों की टीम को लगाया गया।
महज 12 घंटे के भीतर ही पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी भी देर रात तक होने की संभावना जताई गई।
जांच में सामने आया कि यह हत्या अनैतिक संबंधों की परिणति है। वारदात के बाद आरोपियों ने मृतक का मोबाइल भी लूट लिया था। यही वजह है कि आरोपियों के खिलाफ हत्या के साथ-साथ लूट की धाराएं भी जोड़ी गई हैं।
पुलिस कप्तान ने कहा कि इस जघन्य अपराध में शामिल सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।
साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।