Bilaspur
ब्रेकिंग: ED की गिरफ्त में पूर्व आबकारी मंत्री लखमा – हाईकोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी, अब फैसला का इंतज़ार

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तार किए गए राज्य के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की जमानत याचिका पर शुक्रवार को हाईकोर्ट में अहम सुनवाई पूरी हुई।
जस्टिस अरविंद कुमार वर्मा की सिंगल बेंच में दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने आदेश सुरक्षित रख लिया है। अब सभी की निगाहें हाईकोर्ट के फैसले पर टिकी हैं, जिससे यह तय होगा कि पूर्व मंत्री को जमानत मिलेगी या नहीं।
गौरतलब है कि ईडी ने शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के तहत कवासी लखमा को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद से ही यह मामला राजनीतिक और कानूनी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
फैसला आने तक इस मामले को लेकर प्रदेश की सियासत और भी गरमाने की संभावना जताई जा रही है।