Fake call center owner arrested-करोड़ों की ठगी का पर्दाफाश: नेशनल कॉल सेंटर से विदेशी नागरिकों को बनाया शिकार
पश्चिम बंगाल की बिधाननगर पुलिस ने साल्ट लेक स्थित एक नेशनल कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया गया है

Fake call center owner arrested/पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में एक अवैध नेशनल कॉल सेंटर का भंडाफोड़ हुआ है, जहां से विदेशी नागरिकों से करोड़ों रुपये की ठगी की जा रही थी।
इस हाई-प्रोफाइल धोखाधड़ी में बिटकॉइन के जरिए पैसे लिए जाते थे और काले धन को सफेद करने की साजिश रची जा रही थी। बिधाननगर पुलिस ने कोलकाता के साल्ट लेक सेक्टर 5 में छापेमारी कर इस गिरोह का पर्दाफाश किया और करोड़ों रुपये जब्त किए।
गिरफ्तार हुआ कॉल सेंटर मालिक, घर से मिला करोड़ों का कैश
इस ठगी के मास्टरमाइंड अविनाश अग्रवाल के साल्ट लेक स्थित अवैध कॉल सेंटर से पुलिस ने 60 लाख रुपये जब्त किए, लेकिन असली खुलासा तब हुआ जब चिनार पार्क स्थित उसके घर की तलाशी ली गई।
वहां दरवाजे के पीछे छिपाए गए एक ट्रॉली बैग से 3 करोड़ 2 लाख 96 हजार रुपये नकद बरामद हुए। इतने व्यवस्थित तरीके से छिपाए गए पैसों को देखकर पुलिस भी हैरान रह गई।
तकनीकी सपोर्ट के नाम पर करोड़ों की ठगी, बिटकॉइन के जरिए लेन-देन
जांच में पता चला कि यह फर्जी कॉल सेंटर विदेशी नागरिकों को तकनीकी सहायता देने के नाम पर ठगता था। पीड़ितों को झांसे में लेकर उनसे बिटकॉइन के जरिए मोटी रकम ऐंठी जाती थी।
पुलिस के अनुसार, इस गिरोह की जड़ें काफी गहरी हैं और इस रैकेट के जरिए लंबे समय से हजारों लोगों को चूना लगाया जा रहा था।
कोलकाता में फर्जी कॉल सेंटरों पर शिकंजा, कई ठिकानों पर छापेमारी जारी
Fake call center owner arrested/पुलिस ने पहले से ही साल्ट लेक सेक्टर 5 में कई अवैध कॉल सेंटरों की पहचान कर रखी थी। इस बड़े खुलासे के बाद अब बिधाननगर पुलिस अन्य संदिग्ध ठिकानों पर भी छापेमारी कर रही है। डिजिटल ठगी के इस मामले में पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिससे आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।