Sports

eng vs ind-ऑस्ट्रेलिया का ‘हीरो’ इंग्लैंड में बना ‘जीरो’! यह स्टार ऑलराउंडर कप्तान गिल के लिए बना सिरदर्द

eng vs ind-बर्मिंघम: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में जहां एक तरफ कप्तान शुभमन गिल अपने बल्ले से इतिहास लिख रहे हैं, वहीं टीम का एक स्टार खिलाड़ी ऐसा भी है जो इस शानदार प्रदर्शन पर एक कमजोर कड़ी की तरह नजर आ रहा है।

जिस खिलाड़ी से एक दमदार ऑलराउंड प्रदर्शन की उम्मीद थी, वह बल्ले और गेंद दोनों से नाकाम साबित हुआ है, और यह खिलाड़ी हैं- नीतीश रेड्डी

बल्ले से ‘महा-फ्लॉप’, दोनों पारियों में बनाया 1-1 रन
eng vs ind-नीतीश रेड्डी के लिए यह टेस्ट किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। रन बनाना तो दूर, वह क्रीज पर टिकने के लिए भी तरसते नजर आए।

पहली पारी: जब टीम को उनसे एक अच्छी साझेदारी की उम्मीद थी, तब वह सिर्फ 6 गेंदों का सामना कर 1 रन पर क्रिस वोक्स की गेंद पर बोल्ड हो गए।

दूसरी पारी: उम्मीद थी कि वह अपनी गलती से सीखेंगे, लेकिन नतीजा फिर वही रहा। दूसरी पारी में भी वह 1 रन बनाकर जो रूट का शिकार बन गए।

eng vs ind-इस तरह पूरे मैच की दो पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 2 रन निकले, जो एक ऑलराउंडर के तौर पर बेहद निराशाजनक प्रदर्शन है।

गेंदबाजी में भी हुए बेअसर
बात सिर्फ बल्लेबाजी की नहीं है, गेंदबाजी में भी रेड्डी कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाए। कप्तान गिल ने उन्हें गेंद थमाई, लेकिन अंग्रेज बल्लेबाज इतनी आसानी से उनके खिलाफ रन बना रहे थे कि कप्तान को उन्हें गेंदबाजी से हटाने पर मजबूर होना पड़ा। उन्होंने 6 ओवर में 29 रन लुटा दिए और उनके खाते में एक भी विकेट नहीं आया।

ऑस्ट्रेलिया का हीरो, इंग्लैंड में क्यों हुआ फेल?
यह प्रदर्शन इसलिए भी ज्यादा चुभ रहा है क्योंकि यही नीतीश रेड्डी थे जिन्होंने 2024 में अपने डेब्यू ऑस्ट्रेलिया दौरे पर धूम मचा दी थी। उन्होंने उस दौरे पर 5 टेस्ट मैचों में एक शतक सहित 298 रन बनाए थे और 5 विकेट भी झटके थे।

जिस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से सबको अपना दीवाना बनाया था, वही इंग्लैंड की धरती पर अपनी लय खोता दिख रहा है।

Back to top button