Sports

Eng Vs Ind-एक मैच में ही 1000+ रन, भारत ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास

Eng Vs Ind-बर्मिंघम: भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक नया सुनहरा पन्ना जुड़ गया है। युवा कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया ने वो कर दिखाया है, जो आज से पहले कभी नहीं हुआ था। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने ऐसा ‘रन-प्रहार’ किया कि सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए।

टीम इंडिया ने पहली बार किसी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में मिलाकर 1014 रन ठोक दिए और अंग्रेजों के सामने जीत के लिए 608 रनों का विशाल ‘पहाड़’ खड़ा कर दिया है।

गिल-स्ट्रॉम ने रचा इतिहास, गावस्कर के क्लब में शामिल
इस ऐतिहासिक उपलब्धि के नायक रहे खुद कप्तान शुभमन गिल। उन्होंने न सिर्फ अपनी कप्तानी से, बल्कि अपने बल्ले से भी टीम का नेतृत्व किया।

पहली पारी में ‘डबल’ धमाका: इंग्लैंड के टॉस जीतकर गेंदबाजी करने के फैसले को गलत साबित करते हुए गिल ने पहली पारी में 269 रनों की तूफानी पारी खेली। यह भारतीय टेस्ट कप्तान के तौर पर सबसे बड़ी पारियों में से एक है। उनके सामने इंग्लैंड के गेंदबाज पूरी तरह बेबस नजर आए।

दूसरी पारी में भी शतक: गिल का बल्ला दूसरी पारी में भी नहीं रुका और उन्होंने 161 रन जड़ दिए।

53 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी: इसी के साथ गिल एक ही टेस्ट मैच में दोहरा शतक और शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा 1971 में महान सुनील गावस्कर ने किया था।

सिर्फ गिल नहीं, पूरी टीम ने बरसाए रन
यह जीत का मंच सिर्फ गिल ने नहीं, बल्कि पूरी टीम ने मिलकर सजाया।

पहली पारी (587 रन): गिल के दोहरे शतक के अलावा यशस्वी जायसवाल (87) और रवींद्र जडेजा (89) ने शानदार अर्धशतक जड़े। अंत में वॉशिंगटन सुंदर ने भी 42 रनों का अहम योगदान दिया।

दूसरी पारी (427 रन): दूसरी पारी में गिल के शतक के साथ-साथ रवींद्र जडेजा (69) ने फिर अर्धशतक लगाया। उनके अलावा विस्फोटक ऋषभ पंत (65) और केएल राहुल (55) ने भी अर्धशतकीय पारियां खेलकर इंग्लैंड के गेंदबाजों की कमर तोड़ दी।

Back to top button