Bilaspur

CG NEWS:NH बिलासपुर मंडल के कम्प्यूटर ऑपरेटर के रवैये से त्रस्त हैं कर्मचारी, संघ ने किया धरना प्रदर्शन

CG NEWS:बिलासपुर ।अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग मंडल बिलासपुर में कार्यरत अस्थाई कुशल श्रमिक कंप्यूटर ऑपरेटर के विरुद्ध शिकायत पर कार्यवाही नहीं करने के विरुद्ध धरना प्रदर्शन कर भोजनावकाश में कार्यवाही हेतु प्रदेश अध्यक्ष जीआर चंद्रा एवं जिला पदाधिकारियों की उपस्थिति में संघ द्वारा अरुण साव उपमुख्यमंत्री एवं सचिव छत्तीसगढ़ शासन लोक निर्माण विभाग के नाम संभाग आयुक्त बिलासपुर के माध्यम से ज्ञापन सौपा गया।

संघ के जिला शाखा अध्यक्ष रामकुमार यादव, सचिव किशोर शर्मा ने बताया कि लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग मंडल बिलासपुर में कंप्यूटर ऑपरेटर अंशुमान पांडे के द्वारा नियमित कर्मचारी ,महिलाओं से दुर्व्यवहार किए जाने से समस्त कर्मचारी पीड़ित हैं। इनके द्वारा लिखित आवेदन के माध्यम से संघ को अवगत कराया गया ।फलस्वरुप ऑपरेटर के विरुद्ध कार्यवाही हेतु संघ द्वारा अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन देते हुए कार्यवाही की मांग की गई थी तथा अधीक्षण अभियंता द्वारा कार्यवाही का आश्वासन दिया गया था।

विदित हो कि आयुक्त बिलासपुर संभाग बिलासपुर एवं मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग राजमार्ग रायपुर द्वारा भी नियमानुसार कार्यवाही करने का पत्र अधीक्षण अभियंता को जारी किया गया था ।परंतु किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं किए जाने से संघ द्वारा बाध्य होकर आज धरना प्रदर्शन करते हुए कार्यालय के प्रांगण में नारेबाजी कर रैली निकाली गई की गई । इसके पश्चात संघ के प्रतिनिधि मंडल के द्वारा संभाग आयुक्त  सुनील जैन से भेंट कर प्रकरण के संबंध में विस्तार से चर्चा कर  उपमुख्यमंत्री  अरुण साव  तथा सचिव छत्तीसगढ़ शासन लोक निर्माण विभाग नया रायपुर के नाम उन्हें ज्ञापन सौंपा गया।

आज के प्रदर्शन में जी आर चंद्रा, रामकुमार यादव, किशोर शर्मा, पवन शर्मा, ओम त्रिपाठी, राजेश टंडन, महेंद्र तिवारी, अजय धुर्वे ,हिमांचल साहू ,श्रीपाल सिंह श्याम उरांव ,घनश्याम कौशिक, अभिषेक तिवारी, किशोर नायक, निरंजन श्रीवास, प्रफुल पांडे ,राजेश वस्त्रकार, वैभव गुप्ता ,शिवचरण यादव, रोहित भांगे, रामकुमार भोई, शशि भूषण मेरसा, श्रीमती एम बंजारा, आकांक्षा साहू, दुर्गा सहानी, बबीता सिंह, अमला गिरी गोस्वामी, बिरजाबाई ध्रुव विनोद अहिरवार, राजेंद्र अवस्थी, आनंद भारती*फेडरेशन से राजेंद्र दवे, रमेश द्विवेदी, जगदीश चंदेल, अशोक ब्रह्म भट्ट तथा पीडब्लूडी से सुरेश ठाकुर ,रामजी ध्रुव, मनीष तिवारी, सीताराम वस्त्रकार, कोमल प्रसाद कोरी, दुर्गा सहानी, अशोक ठाकुर, दीपक प्रधान आदि कर्मचारी साथी भारी संख्या में उपस्थित थे

Back to top button