Bilaspur

नौकर ने किया 35 लाख का गबन.. आरोपी गिरफ्तार..पुलिस ने भेजा जेल

बिलासपुर… सिटी कोतवाली पुलिस ने मिनाक्षी ट्रेडर्स फर्म की वसूली रकम में 35 लाख रुपये के गबन के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है..पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम आदर्श कालोनी निवासी अमन शुक्ला है।

क्या है पूरा मामला?

 अशोकनगर निवासी शिकायतकर्ता मनोज सिंह ने कोतवाली थाना पहुंचकर  लिखित शिकायत दर्ज कराया…मनोज  ने  बताया कि  अमन शुक्ला को अक्टूबर 2023 से मीनाक्षी ट्रेडर्स संस्थान में काम पर रखा गया। अमन का काम लाफार्ज (नुवोको) सीमेंट और श्री सीमेंट की बिक्री के बाद दुकानों से वसूली की गई राशि को मीनाक्षी ट्रेडर्स संस्थान में जमा करना था।

जनवरी 2025 में संस्थान के मालिक और अकाउंटेंट ने आवक-जावक का मिलान किया..इस दौरान जानकारी मिली की अमन शुक्ला ने पिछले 6 महीनों में 35 लाख रुपये की रकम गबन किया  है। राशि अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए खर्च किया है।

शिकायत पर पुलिस कार्रवाई

थाना कोतवाली में दिनांक 19.06.2025 को धारा 316(2), 316(4) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया । जांच के दौरान आरोपी के खिलाफ दस्तावेजी सबूत और गवाहों के बयान एकत्र किए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के आरोपी अमन शुक्ला को उसके निवास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने गबन की बात स्वीकार किया..आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया

जिनका रहा विशेष योगदान

महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पांडेय, उप निरीक्षक चंदन सिंह मरकाम, आरक्षक गोकुल जांगड़े, धीरेंद्र सिंह, राहुल जगत, और नवल पैकरा की अहम भूमिका

Back to top button