छत्तीसगढ़ मंत्रालयीन कर्मचारी संघ का चुनाव 17 को

रायपुर. छत्तीसगढ़ मंत्रालयीन कर्मचारी संघ के चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है. निर्वाचन अधिकारी राजकुमार चंचलानी ने वर्तमान पदाधिकारियों का कार्यकाल पूरा होने पर चुनाव का आदेश जारी कर दिया है.
जारी आदेश के मुताबिक छत्तीसगढ़ मंत्रालयीन कर्मचारी संघ के चुनाव के लिए मतदान 17 सितंबर को सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक होगा और इसी दिन परिणाम की घोषणा की जाएगी.
अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन आज किया गया. कडिका-7 अनुसार 3 सितंबर तक आपत्ति दावा निर्धारित प्रपत्र में प्रस्तुत कर सकते हैं.
चार सितंबर को आपत्ति दावों का निराकरण किया जाएगा. चुनाव के लिए 5 से 8 सितंबर तक नामांकन पत्र कय कर सकते हैं. चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि 9 सितंबर रखी गई है.
नामांकन पत्र वापसी की तिथि 10 सितंबर है. प्रत्याशियों के नाम की जांच व प्रत्याशियों के नामों का प्रकाशन, चुनाव चिन्ह का आबंटन 11 सितंबर को किया जाएगा.
17 सितंबर को सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक मतदान होगा. इसके बाद इसी दिन सायं 05:30 से मतगणना शुरू होगी और परिणाम की घोषणा की जाएगी.