Chhattisgarh

Education News: पांचवीं-आठवीं में फेल का सिस्टम खत्म,पूरक की पात्रता

Education News।बिलासपुर।बिलासपुर जिले में इस वर्ष करीब 67,302 छात्र-छात्राएं कक्षा पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे। इन परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य लगभग पूर्ण होने को है, और अब रिपोर्ट कार्ड तैयार किए जा रहे हैं।

प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार इस बार पांचवीं और आठवीं कक्षा में किसी भी छात्र को फेल नहीं किया जाएगा।

यदि कोई छात्र सभी विषयों में अनुत्तीर्ण होता है तो उसे जून में आयोजित की जाने वाली “पूरक परीक्षा” में बैठने का अवसर दिया जाएगा।

जिले में कक्षा पांचवीं में 32,087 और कक्षा आठवीं में 35,215 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के लिए शिक्षकों को प्रति उत्तर पुस्तिका भुगतान भी किया जा रहा है—पांचवीं के लिए दो रुपए और आठवीं के लिए तीन रुपए प्रति उत्तर पुस्तिका।

बिलासपुर जिले में कक्षा पांचवीं की जांच पूरी हो चुकी है, जबकि आठवीं की कॉपियों की जांच दो से तीन दिनों में पूरी कर ली जाएगी। परीक्षा मूल्यांकन कार्य 25 अप्रैल तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।

Back to top button