Chhattisgarh
Education News 2025- युक्तियुक्तकरण 2025 के लिए अतिशेष शिक्षको की दावा आपत्ति,BEO ने जारी किया पत्र

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
Education News 2025-प्रदेश में इन दिनों युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया चल रही है। मिली जानकारी अनुसार अलग-अलग जिलों से अतिशेष शिक्षकों की सूची जारी कर दावा आपत्ति मांगे जा रहे हैं। जांजगीर-चांपा के नावागढ़ ब्लाक से शालाओं में अतिशेष शिक्षकों की दावा आपत्ति मांगी गयी है।
Education News 2025-युक्तियुक्तकरण 2025 के लिए सभी संकुल समन्वयकोंको भेजे निर्देश में बीईओ ने कहा है कि नवागढ़ के अंतर्गत युक्तियुक्तकरण 20205 के लिए शासन की तरफ से भेजे गये निर्देश के मुताबिक प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों में विषयवार अतिशेष शिक्षकों सूची भेजी गयी है।
बीईओ ने कहा है कि संकुल में शिक्षकों से दावा आपत्ति 14 मई तक मांगी गयी है। दावा आपत्ति को दस्तावेज केसाथ जमा करने को कहा गया है। समय सीमा के बाद दावा आपत्ति स्वीकार नहीं किया जायेगा।