रायपुर में पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं से झड़प, मारपीट में दोनों पक्ष थाने पहुंचे

Cg news।रायपुर। राजधानी रायपुर के डीडीनगर थाना क्षेत्र से एक विवादित घटना सामने आई है, जहां बजरंग दल द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान मारपीट की स्थिति बन गई।
रायपुरा स्थित डिपरापारा इलाके में हुए इस आयोजन में शामिल कुछ कार्यकर्ताओं का नाबालिग लड़कों से विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया।
मिली जानकारी के अनुसार, बजरंग दल के कार्यकर्ता पौधारोपण करने पहुंचे थे।
इसी दौरान वहां मौजूद एक नाबालिग से किसी बात को लेकर तीखी बहस हो गई, जिसके बाद कथित तौर पर उस नाबालिग के साथ मारपीट हुई।
मामला बढ़ते देख नाबालिग ने बस्ती से अपने साथियों को बुला लिया, जिसके बाद बजरंग दल कार्यकर्ताओं और नाबालिग लड़कों के बीच जमकर हाथापाई हुई।
सूचना मिलते ही डीडीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। विवाद को शांत कराने के बाद पुलिस दोनों पक्षों को थाने लेकर पहुंची, जहां पूछताछ जारी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।