डीएफओ ने कराया विश्व हाथी दिवस कार्यक्रम का आयोजन

रामानुजगंज(पृथ्वी लाल केशरी)विश्व हाथी दिवस के अवसर पर डीएफओ आलोक वाजपेयी के नेतृत्व में वन वाटिका में स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए कार्यक्रम व प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
जहां हाथी के बारे में जानकारी व संरक्षण के साथ जैव विविधता,हाथी-मनुष्य के सामान्य द्वंद की जानकारी के साथ वन वाटिका परिसर का भ्रमण पश्चात एन्टी स्नेयर फॉरेस्ट वॉक कराया गया।
मां शारदा बाल निकेतन,साई बाबा पब्लिक स्कूल,सरस्वती शिशु मंदिर,चाईल्ड एजूकेशन,सुभद्रा मेमोरियल,शासकीय माध्यमिक शाला कोईरी टोला में अध्यनरत विद्यार्थियों को शामिल किया गया था।
जिनके द्वारा चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन मे माँ शारदा बाल निकेतन की शिक्षिका प्रियांशु केशरी निशा श्रीवास्तव एवं धीरज कश्यप के मार्गदर्शन में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में कक्षा दसवीं की मुस्कान खान एवं कक्षा नवमी की पूर्णिमा कुमारी ने क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त कर शाला का नाम गौरवान्वित किया।
जिन्हें सम्मान स्वरूप पुरस्कार वितरण और हाथी मित्र दल के सदस्यों को जंगल भ्रमण हेतु चरण पादुका दी गई।