prayagraj mahakumbh- रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़, गर्मी से बेहोश होकर गिर रहे श्रद्धालु

prayagraj mahakumbh-प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की बेतहाशा भीड़ ने प्रशासन के हाथ-पांव फुला दिए हैं। सोमवार को रेलवे स्टेशन और उसके आसपास लाखों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा, जिससे हालात बेकाबू हो गए।
prayagraj mahakumbh-भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि पुलिस को मेले से लौट रहे यात्रियों को रास्तों में रोकना पड़ा, ताकि रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति न बने। हालात गंभीर होते देख प्रशासन ने 28 फरवरी तक रेलवे स्टेशन को बंद करने का फैसला लिया है।
स्टेशन पर उमड़ी भीड़, गर्मी से बिगड़ रहे हालात
फरवरी के महीने में भी यूपी और आसपास के राज्यों में तापमान बढ़ गया है। महाकुंभ से लौट रहे लोगों की भीड़, गर्मी और धूप के कारण कई श्रद्धालु बेहोश होकर गिर रहे हैं।
स्टेशन और सड़कों पर बेकाबू भीड़ में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल हैं, जिनका दम घुटने लगा है। प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि पुलिस ने खुसरोबाग, लीडर रोड और केपी इंटर कॉलेज में हजारों लोगों को रोक रखा है।
भीड़ काबू से बाहर, भगदड़ में 18 की मौत
भीड़ बढ़ने के कारण रेलवे प्रशासन भी असहाय नजर आ रहा है। प्रयागराज रेलवे स्टेशन ही नहीं, बल्कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी रविवार को भगदड़ मच गई, जिसमें 11 महिलाओं और 5 बच्चों समेत 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रेन के अंदर यात्रियों की भयावह भीड़ को देखा जा सकता है।
अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला
इस घटना के बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने श्रद्धालुओं की भीड़ और अव्यवस्था का वीडियो शेयर करते हुए कहा, “यूपी का शासन और प्रशासन श्रद्धालुओं की पीड़ा को सुनें।” उन्होंने सरकार पर लचर व्यवस्था का आरोप लगाते हुए कहा कि इतने बड़े आयोजन में भीड़ को संभालने के लिए समुचित प्रबंधन क्यों नहीं किया गया?
प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती
महाकुंभ के दौरान रेलवे स्टेशन और सड़कों पर उमड़ रही भीड़ को नियंत्रित करना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन चुका है। भारी भीड़ और गर्मी के कारण लोगों की हालत बिगड़ रही है, और अगर जल्द ही स्थिति पर काबू नहीं पाया गया, तो यह एक बड़ा संकट बन सकता है।