गरियाबंद जिले में पेड़ से लटका मिला युवक-युवती का शव

गरियाबंद/ छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में युवक और युवती की लाश पेड़ से लटकी मिली है।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजिम थाना क्षेत्र के कुम्ही गांव में आज युवक-युवती की लाश बरगद के पेड़ से लटकी मिली है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों की पहचान टोमेश्वरी साहू (खुटेरी) और टिकेश्वर साहू (कुम्ही) के रूप में हुई है।
पुलिस को टिकेश्वर साहू के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें आत्महत्या के कारणों का जिक्र किया गया है।
इधर मध्यप्रदेश के ग्वालियर के ‘गोला का मंदिर’ थाना क्षेत्र में आज तड़के एक बहुमंजिला इमारत के एक हिस्से में अचानक विस्फोट हो जाने के कारण एक महिला समेत दो व्यक्ति घायल हो गए। इस वजह से इमारत का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ‘द लेगेसी प्लाजा’ नाम की इमारत में रंजना नाम की महिला और उनके पति संजीव जाट के नाम से दो फ्लैट हैं।
संजीव गांव में रहता है और रंजना अपने बच्चों के साथ बहुमंजिला इमारत के सातवें मंजिल पर बने फ्लैट में रहती है। बताया गया है कि इसी इमारत के एक फ्लेट में तड़के तेज आवाज के साथ विस्फोट हुआ। इस वजह से रंजना और उसका एक परिचित अनिल जाट घायल हो गए। दोनों को झुलसने के कारण यहां जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है।