BilaspurChhattisgarh

खतरनाक ड्रग्स .MDMA बरामद…अन्तर्राज्यीय ड्रग्स गिरोह का भी पर्दाफाश..दिल्ली,राजस्थान समेत बिलासपुर के भी दो आरोपी गिरफ्तार

खतरनाक ड्रग्स गिरोग का पर्दाफाश...कुल 6 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर—-जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने ट्रेन से खतरनाक ड्रग्स की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। प्रहार अभियान के दौरान पुलिस ने तीन अलग अलग प्रकरणों में कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों का रिश्ता अन्तर्राज्यीय गिरोह से है। पुलिस ने अलग अलग समय पर कार्रवाई के दौरान आरोपियों को एमडीएमए ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ के रहने वाले है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान आरोपियों से लगभग 15 ग्राम एमडीएमए जब्त किया है।
पुलिस के अनुसार मुखबीर से जानकारी मिली कि दिल्ली से उत्कल एक्सप्रेस के माध्यम से एक व्यक्ति एमडीएमए ड्रग्स की खेप लेकर बिलासपुर आ रहा है। पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस कप्तान के आदेश पर पुलिस टीम को बिलासपुर और उस्लापुर रेलवे स्टेशन पर तैनात कर दिया। जैसे ही उत्कल ट्रेन उस्लापुर स्टेशन पहुंची। पुलिस ने छानबीन कर संदिग्ध व्यक्ति को अपने कब्जे में लिया। व्यक्ति की पहचान हरियाणा निवासी प्रदीप कुमार के रूप में हुई।
 तलाश के दौरान आरोपी के पास से एक पार्सल मिला। पार्सल में एमडीएमए ड्रग्स पाया गया। पूछताछ में प्रदीप ने बताया कि  पार्सल  दिल्ली निवासी शुभम ने दिया है। सिविल लाइन पुलिस ने ड्रग्स को विधिवत जब्त कर एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया।
          इसी तरह पुलिस टीम को जानकारी मिली कि आरोपी शुभम वाराणसी से बिलासपुर आ रहा है। पुलिस ने जानकारी के बाद शुभम का पीछा किया। रतनपुर के पास चेकिंग पॉइंट लगाकर शुभम को एक कार में तीन  अन्य साथियों सुमित, रितेश, राजू के साथ पकड़ा गया। छानबीन के दौरान कार से एमडीएमए ड्रग्स बरामद किया गया। मामले में आरोपियों के खिला्फ रतनपुर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया।
                  अभियान के दौरान ही पुलिस को जानकारी मिली कि संपर्क क्रांति एक्सप्रेस* से एक व्यक्ति एमडीएमए ड्रग्स लेकर बिलासपुर आ रहा है। जानकारी के बाद रेलवे स्टेशन पर पुलिस टीम को तैनात किया गया। पुलिस ने गाड़ी के पहुंचते ही संदिग्ध व्यक्ति को धर दबोचा। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम विवेक कुमार, निवासी जिला करौली राजस्थान का होना बताया। तलाशी के दौरान आरोपी से लगभग 3 ग्राम एमडीएमए जब्त किया गया। थाना सिविल लाइन में  मामले में अपराध पंजीबद्ध किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों का नाम,पता ठिकाना
1) प्रदीप कुमार, पिता राजेन्द्र सिंह, निवासी सोनीपत, हरियाणा।
2)शुभम दत्त, पिता संजय दत्त, निवासी दिल्ली
3) सुमित कुमार, पिता – राजेन्द्र कुमार, निवासी दिल्ली
4)रितेश शर्मा, पिता बाबूलाल शर्मा, निवासी जयराम नगर, मस्तूरी बिलासपुर
5)राजू सिंह, पिता – रंजीत सिंह, निवासी – इंदु इमेजिका कॉलोनी, चकरभाठा
6) विवेक कुमार, पिता – सुरेश कुमार, निवासी – जिला करौली, राजस्थान
ड्रग्स तस्करी नेटवर्क का खुलासा:
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच पड़ताल के दौरान जानकारी सामने आ रही है कि दिल्ली से ट्रेनों के माध्यम से एमडीएमए  नशीले पदार्थों की आपूर्ति  हो रही है। नशीला सामान  भारत के विभिन्न जिलों में सप्लाई किया जा रहा है। आरोपी ड्रग्स की तस्करी के लिए रेलवे पार्सल सेवा और  व्यक्तिगत माध्यम का इस्तेमाल कर रहे हैं। नेटवर्क से जुड़े अन्य व्यक्तियों की जानकारी जुटाई जा रही है।  प्रकरण की विवेचना जारी है।
Back to top button
close