Big news

Cyclonic Storm Alert: राजस्थान सरकार ने ओलावृष्टि से प्रभावित जिलों में फसल खराबे का आकलन के लिए दिए गिरदावरी के निर्देश

Cyclonic storm alert।राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ओलावृष्टि से प्रभावित जिलों में फसल खराबे का आकलन करने के लिए शीघ्र गिरदावरी कराने के निर्देश दिए हैं।

श्री शर्मा शनिवार को भरतपुर के जिला कलक्ट्रेट सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न जिला कलक्टरों से ओलावृष्टि पर बात की और उनसे गत दिनों कुछ जिलों में हुई ओलावृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी ली।

उन्होंने राजस्व विभाग के प्रमुख शासन सचिव को निर्देश दिए कि ओलावृष्टि से प्रभावित जिलों में फसल खराबे का आकलन करने के लिए शीघ्र गिरदावरी कराई जाए।

मुख्यमंत्री ने सीकर, चूरू, बीकानेर, झुंझुनूं, एवं खैरथल-तिजारा के जिला कलक्टर को निर्देशित किया कि गिरदावरी करवाकर रिपोर्ट शीघ्र भेजें।

उन्होंने 7डी रिपोर्ट को भी पांच मार्च तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, जिससे प्रभावित किसानों को एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के फंड से तुरंत मुआवजा दिया जा सके।

Back to top button