BilaspurChhattisgarh

पंडाल के पीछे दोस्ती में दरार, फिर गले पर वार — अस्पताल पहुंचते ही युवक की मौत..आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर… नवरात्र पर्व की सप्तमी की रात बिलासपुर में दुर्गा पंडाल के पास उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवक ने अपने ही दोस्त पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी जान ले ली। दोनों युवक पंडाल के पीछे बैठकर बातचीत कर रहे थे, तभी अचानक एक ने गुस्से में आकर दूसरे पर वार कर दिया। हमला इतना खतरनाक था कि युवक मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा। घायल को तत्काल सिम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दोस्त ने  किया गले पर हमला

घटना सरकंडा थाना क्षेत्र के मोपका इलाके की है। सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि सोमवार रात करीब 10:30 बजे 35 वर्षीय दिनेश कुमार सूर्यवंशी दुर्गा पंडाल के पीछे बैठा था। उसी समय उसका परिचित 25 वर्षीय कमलेश सूर्यवंशी वहां पहुंचा। दोनों एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे और अक्सर साथ दिखते थे। जानकारी के अनुसार, कमलेश दिनेश को अक्सर परेशान करता था, जबकि दिनेश का मिजाज सनकी बताया जा रहा है।
इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी शुरू हुई और देखते ही देखते दिनेश ने गुस्से में आकर धारदार हथियार से कमलेश के गले पर वार कर दिया। कमलेश खून से लथपथ होकर मौके पर गिर पड़ा।

अस्पताल पहुंचते ही तोड़ा दम, परिवार में कोहराम

हमले की खबर मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल कमलेश को तत्काल सिम्स अस्पताल ले जाया गया। लेकिन, तब तक बहुत देर हो चुकी थी — डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में मातम और दहशत का माहौल है।

मानसिक रोगी है आरोपी, पूछताछ में  खुलासा

सूचना मिलते ही सरकंडा पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी दिनेश मानसिक रोगी है और सेंदरी स्थित मानसिक चिकित्सालय में उसका इलाज चल रहा है।

पूछताछ में उसने बताया कि मृतक उसे लगातार परेशान करता था। कई बार समझाने के बावजूद कमलेश अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। इससे तंग आकर उसने गुस्से में धारदार हथियार से हमला कर दिया।

  गिरफ्तार कर शुरू की जांच

सरकंडा थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरे घटनाक्रम की बारीकी से जांच की जा रही है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजने की तैयारी की जा रही है। साथ ही आरोपी की मानसिक स्थिति का भी चिकित्सकीय परीक्षण कराया जाएगा।

Back to top button
close