Covid Cases in India : दिल्ली समेत देश में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा: JN.1 वेरिएंट से फैला संक्रमण, बुजुर्गों को विशेष सतर्कता की जरूरत
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक, भीड़भाड़ वाली जगह पर जाते समय, नाक बहने पर, गले में खराश होने पर, सिर दर्द या बुखार जैसे लक्षण होने पर मास्क जरूर पहनें।

Covid Cases in India :दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण एक बार फिर सिर उठाने लगा है। राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में एक 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जो इस साल इस महामारी से दूसरी मौत है। महिला पहले से पेट की सर्जरी के बाद एक्यूट इंटेस्टाइनल ऑब्स्ट्रक्शन की स्थिति में थीं और उनमें कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इस घटना ने राजधानी में स्वास्थ्य सतर्कता को एक बार फिर केंद्र में ला दिया है।
Covid Cases in India :स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 30 मई तक दिल्ली में कोरोना के कुल 294 नए मामले सामने आ चुके हैं। शुक्रवार को अकेले 56 नए केस दर्ज किए गए। विशेषज्ञों के मुताबिक, इस बढ़ोतरी के पीछे ओमिक्रॉन वेरिएंट से संबंधित JN.1 स्ट्रेन की भूमिका है, जिसे BA.2.86 यानी ‘Pirola’ वेरिएंट के हिस्से के रूप में जाना जाता है। यह स्ट्रेन ज्यादा संक्रामक है और इंसान के इम्यून सिस्टम को चकमा देने की क्षमता रखता है।
Covid Cases in India :JN.1 वेरिएंट में करीब 30 म्यूटेशन हो चुके हैं, खासतौर पर इसके स्पाइक प्रोटीन में, जिससे यह वायरस आसानी से शरीर की कोशिकाओं में प्रवेश करता है। यही कारण है कि यह तेजी से फैलता है, हालांकि इसकी तीव्रता अभी तक अधिकतर मामलों में कम देखी गई है।
Covid Cases in India :भारत में कोरोना के नए मामले मुख्यतः केरल, महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु जैसे राज्यों से सामने आए हैं। अच्छी बात यह है कि अधिकतर मरीजों में लक्षण हल्के हैं, लेकिन बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों के लिए यह खतरनाक हो सकता है। 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र वाले, दिल, डायबिटीज़, लिवर या किडनी से पीड़ित और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।
विशेषज्ञों की सलाह है कि हल्के लक्षणों जैसे गले में खराश, बुखार, नाक बहना या सिर दर्द होने पर मास्क पहनें और घर पर ही आइसोलेशन में रहें। अगर सांस लेने में दिक्कत, ऑक्सीजन स्तर 93% से नीचे, या लगातार बुखार बना रहे तो तत्काल डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। मास्क पहनना, हाइजीन बनाए रखना और अधिक पानी पीना जैसे उपाय संक्रमण से लड़ने में सहायक हैं।