india

Coolie Advance Booking: रजनीकांत की ‘कूली’ ने मचाया तहलका! एडवांस बुकिंग में किया करोड़ों का कलेक्शन, क्या तोड़ेगी ‘लियो’ का रिकॉर्ड?

Coolie Advance Booking: लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी सुपरस्टार रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कूली’ सिनेमाघरों में रिलीज से पहले ही धूम मचा रही है।

14 अगस्त को रिलीज होने वाली इस फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है, जिसका असर एडवांस बुकिंग के आंकड़ों में साफ देखा जा सकता है। फिल्म की एडवांस बुकिंग दक्षिण भारत के साथ-साथ हिंदी पट्टी में भी शानदार चल रही है।

एडवांस बुकिंग में ‘कूली’ की धुआंधार कमाई(Coolie Advance Booking)

‘सैकनिल्क’ के अनुसार, ‘कूली’ ने रिलीज से पहले ही करोड़ों का कारोबार कर लिया है। अब तक की प्री-सेल के आंकड़े चौंकाने वाले हैं: कुल टिकटों की बिक्री: 8 लाख 36 हजार 886 टिकट।कुल कलेक्शन: 17.73 करोड़ रुपये।ब्लॉक सीटों के साथ कुल सेल: 24.31 करोड़ रुपये।

भाषा के अनुसार, फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई तमिल भाषा में की है, जहां 8 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। हिंदी में 15 हजार से अधिक, तेलुगु में 9 हजार से ज्यादा और कन्नड़ में 900 से अधिक टिकटों की बुकिंग हो चुकी है।

दिलचस्प बात यह है कि ‘कूली’ का सीधा मुकाबला ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की मेगा फिल्म ‘वॉर 2’ से है, फिर भी इसका क्रेज चरम पर है।

एक्सपर्ट्स का मानना है कि ‘कूली’ अपनी रिलीज के पहले दिन दुनिया भर में लगभग 140 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है, जो ‘लियो’ के अब तक के सबसे बड़े कॉलीवुड ओपनर के रिकॉर्ड को चुनौती देगी।

अगर यह फिल्म शुरुआती उम्मीदों पर खरी उतरती है, तो इसका ग्लोबल वीकेंड कलेक्शन 400 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है।

रजनीकांत की पिछली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन ‘कूली’ से उनकी धमाकेदार वापसी की उम्मीद की जा रही है। वहीं, निर्देशक लोकेश कनगराज अपनी लगातार हिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।

‘कूली’ और ‘लियो’ के बीच बॉक्स ऑफिस पर होने वाली यह टक्कर हाल के वर्षों में सबसे चर्चित मुकाबलों में से एक हो सकती है।

Back to top button