BilaspurChhattisgarh
विवाह से पहले परामर्श केन्द्र…बोली राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य…प्रत्येक जिले में बनाये जाएंगे नोडल अधिकारी
बंदियों के बच्चों के लिए करें लाइब्रेरी, कंप्यूटर शिक्षा की सुविधा

बिलासपुर—जिले में विवाह पूर्व परामर्श केंद्र ‘तेरे मेरे सपने’ की स्थापना होगी। यह बातें राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी ने अधिकारियों की बैठक में कही। बैठक का आयोजन न्यू सर्किट हाउस में किया गया है। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए शासन के सभी केंद्रों में बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करें। ममता ने बताया कि आयोग को आवश्यक जानकारी देने के लिए प्रत्येक जिले में डीएसपी रैंक के अधिकारी को नोडल बनाया जाएगा।
न्यू सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में आयोग की सदस्य ममता कुमारी ने जिले के विभिन्न केंद्रों में निरीक्षण के दौरान पाई गई खामियों से अवगत कराया। साथ ही आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जेल में महिला बंदियों के बच्चों के लिए प्ले एरिया लाइब्रेरी, और कंप्यूटर शिक्षा की सुविधा होनी चाहिए। कैदियों के आयुष्मान कार्ड बनाने का भी निर्देश दिया। वृद्धाश्रम में बुजुर्गो के लिए समुचित इंतजाम के निर्देश उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को दिए।
महिला हेल्पलाइन सेंटर सखी केंद्र के लिए भवन निर्माण में तेजी के साथ ही प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने को कहा। जिला अस्पताल में बुजुर्गों और महिलाओं के लिए व्यवस्थाओं के विषय में सिविल सर्जन डॉ अनिल गुप्ता से जानकारी ली। मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी से महिलाओं के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी देने को कहा।
ममता कुमारी ने कहा कि वर्तमान समय में बढ़ते वैवाहिक समस्याओं ,घरेलू हिंसा और तलाक के बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए विवाह पूर्व परामर्श केंद्रों की स्थापना की जा रही है। बिलासपुर संभाग के सभी जिलों में केंद्र ‘ तेरे मेरे सपने’ की स्थापना की जाएगी। अधिकारी आवश्यक तैयारियां करें। महिलाओं बच्चों और बुजुर्गों के प्रति अधिक संवेदनशीलता और सुविधाओं के प्रति अधिक सजग रहें। आयोग से संवाद के लिए प्रत्येक जिले में नोडल अधिकारी बनाए जाएं।
बैठक में राज्य महिला आयोग की सदस्य लक्ष्मी वर्मा, सरला केसरिया, एडीएम आर ए कुरुवंशी, जांजगीर चांपा जिले के पुलिस अधीक्षक, मुंगेली जिले के पुलिस अधिकारी, उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीणअर्चना झा, महिला विरुद्ध अपराध अन्वेषण इकाई की प्रभारी गरिमा द्वेदी , सखी केंद्र प्रभारी मीनाक्षी पांडे, समाज कल्याण अधिकारी श्रद्धा मैथ्यू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रमोद तिवारी, जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ अनिल गुप्ता ,महिला बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे